Search

झारखंड एथलेटिक्स संघ सेलेक्शन कमिटी की चेयरमैन बनी किरण रानी नायक

Ranchi : भारतीय एथलेटिक्स संघ के निर्देश पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन (JAA) ने किरण रानी नायक को चेयरमैन नियुक्त किया गया है. जेएए के अध्यक्ष ने कहा कि कमिटी का पुनर्गठन पूर्वी क्षेत्र,राष्ट्रीय जूनियर सीनियर एथलेटिक्स समेत सभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में राज्य के एथलीटों की भागीदारी करने के लिए किया गया है. भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ मधुकांत पाठक,झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सी.डी.सिंह सचिव एस.के.पांडेय समेत संघ के पदाधिकारियों ने सेलेक्सन कमिटी को बधाई दी. साथ ही कहा झारखंड के एथलीटों की बेहतरी के लिए सेलेक्शन कमेटी निष्पक्ष रुप से अपने दायित्वों का निर्वहन करेगी. चेयरमैन - किरण रानी नायक (अंतर्राष्ट्रीय एथलीट/तकनीकी पदाधिकारी) सदस्य - विनोद सिंह (मुख्य प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक) पुष्पा हस्सा (अंतर्राष्ट्रीय एथलीट) रितेश आनंद (अंतर्राष्ट्रीय एथलीट) अजय नायक (अंतर्राष्ट्रीय एथलीट) कन्वेनर - योगेश प्रसाद यादव (वर्ल्ड एथलेटिक्स लेबल 2 प्रशिक्षक) इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/weather-took-a-turn-in-jharkhand-orange-alert-issued-due-to-strong-winds/">झारखंड

में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp