इस पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए. आप कानून को जबरन थोप रहे हैं. आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए. संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1907324356549865639
किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोस में किया पेश, वेणुगोपाल बोले - आप जबरन कानून को थोप रहे हैं

LagatarDesk : वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश किया गया. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे संसद में रखा. बिल पेश करने के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि दोनों सदनों की संयुक्त समिति में वक्फ संशोधन विधेयक पर जो चर्चा हुई है, वह भारत के संसदीय इतिहास में आज तक कभी नहीं हुई. रिजिजू ने संयुक्त समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद और बधाई दी. कहा कि अब तक विभिन्न समुदायों के राज्य धारकों के कुल 284 प्रतिनिधिमंडलों ने समिति के समक्ष अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किये हैं. इसके अलावा 25 राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के वक्फ बोर्डों ने भी अपनी प्रस्तुतियां पेश की हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आयेगा. हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा.. https://twitter.com/AHindinews/status/1907325095611187235
इस पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए. आप कानून को जबरन थोप रहे हैं. आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए. संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1907324356549865639
इस पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए. आप कानून को जबरन थोप रहे हैं. आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए. संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1907324356549865639
Leave a Comment