Search

किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन विधेयक लोस में किया पेश, वेणुगोपाल बोले - आप जबरन कानून को थोप रहे हैं

LagatarDesk :  वक्फ संशोधन विधेयक आज लोकसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश किया गया.  केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसे संसद में रखा. बिल पेश करने के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि दोनों सदनों की संयुक्त समिति में वक्फ संशोधन विधेयक पर जो चर्चा हुई है, वह भारत के संसदीय इतिहास में आज तक कभी नहीं हुई. रिजिजू ने संयुक्त समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद और बधाई दी. कहा कि अब तक विभिन्न समुदायों के राज्य धारकों के कुल 284 प्रतिनिधिमंडलों ने समिति के समक्ष अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किये हैं. इसके अलावा 25 राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के वक्फ बोर्डों ने भी अपनी प्रस्तुतियां पेश की हैं. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि मुझे न केवल उम्मीद है, बल्कि मुझे पूरा यकीन है कि इस विधेयक का विरोध करने वालों के दिलों में भी बदलाव आयेगा. हर कोई सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ इस विधेयक का समर्थन करेगा.. https://twitter.com/AHindinews/status/1907325095611187235

इस पर कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि इस तरह का बिल (वक्फ संशोधन विधेयक) जिसे आप सदन में ला रहे हैं, कम से कम सदस्यों को संशोधन करने का अधिकार तो होना चाहिए. आप कानून को जबरन थोप रहे हैं. आपको संशोधन के लिए समय देना चाहिए. संशोधन के लिए कई प्रावधान हैं. https://twitter.com/AHindinews/status/1907324356549865639

इस बिल के जरिये पीएम मुस्लिम समुदाय को कई जन्मों तक देंगे ईदी : रवि किशन 

भाजपा सांसद रवि किशन ने सदन के बाहर कहा कि विपक्ष का वोट जा रहा है. वो जो वोट बैंक की राजनीति कर रहे थे, वो आजीवन के लिए खत्म होने जा रहा है. तो उनका ये पीड़ा और दुख जायज है. पीएम मोदी इस बिल द्वारा कई जन्मों तक मुस्लिम समुदाय को ईदी देने वाले हैं.

चिराग ने वक्फ संशोधन बिल का किया समर्थन

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 2013 तक वक्फ बिल में संशोधन होते रहे हैं. लेकिन तब तो किसी ने उसमें भ्रम फैलाने का काम नहीं किया. आज भ्रम फैलाया जा रहा है कि यह बिल मुसलमान विरोधी है या अंसवैधानिक है. क्या भारत की संसद में कोई असंवैधानिक चीज आ सकती है? चिराग ने कहा कि जो संशोधन हुआ है, वह इस सोच के साथ किया गया है कि कैसे इसे और शक्तियां प्रदान की जाएं या जो लोग जिनके साथ अन्याय हो रहा है कैसे उन्हें न्याय दिलाया जाए.  आज अगर किसी को इस बिल से परेशानी हो रही है तो यह वह लोग हैं जो इसमें भ्रष्टाचार करते हैं, गरीब मुसलमानों से उनका अधिकार छीनते हैं. शुरूआत में हमें भी कुछ समस्याएं थीं और पार्टी की ओर से (JPC के समक्ष) सुझाव दिये गये. विपक्ष चाहते ही नहीं कि गरीब मुसलमान आगे आएं. इससे पहले भी CAA के समय इसी तरह का भ्रम फैलाया गया था. एक नागरिकता देने वाले कानून को नागरिकता छीनने वाले कानून के रूप में बनाकर देश भर में आगजनी का माहौल बनाया गया. ये लोग केवल बंटवारे की राजनीति करके भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. पारदर्शिता लाने की दृष्टि के साथ यह संशोधन किये गये हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) इस बिल का समर्थन करती है.

उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया बिल  :  डिंपल यादव 

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष इस बिल को लाकर हमारे मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहा है. आम जनता को इस बिल से कुछ हासिल नहीं होने वाला है. (वक्फ की) जमीनों को लेकर यह साजिश रची जा रही है. इसमें गरीबों को कुछ नहीं मिलेगा. सत्ता पक्ष उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह बिल ला रहा है.

कांग्रेस के राज में वक्फ को दी गयी थीं जरूरत से ज्यादा शक्तियां : जगन्नाथ सरकार

भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने कहा कि हमारी सरकार किसी के खिलाफ नहीं है. हमारी सरकार सभी के लिए सोचती है और सबके लिए कानून बनाती है. यह कानून लाना जरूरी है, क्योंकि कांग्रेस के राज में वक्फ को जरूरत से ज्यादा शक्तियां दी गयी थीं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp