NeweDelhi : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू आज शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिली चादर लेकर निजामुद्दीन औलिया दरगाह पहुंचे. रिजिजू ने 813वें उर्स के मौके पर दरगाह पर चादर चढाई. बता दें कि पीएम मोदी हर साल दरगाह पर चादर चढ़ाने के लिए भेजते हैं.
#WATCh | Delhi | Union Minister for Minority Affairs Kiren Rijiju says, “I bring the chadar that PM Modi has handed over to me for Ajmer Sharif Dargah… We all prayed and sought blessings. We are going there with PM Modi’s message of brotherhood and for peace in the country…… https://t.co/vnMotKs6JZ pic.twitter.com/SrmgxZr1x1
— ANI (@ANI) January 3, 2025
Greetings on the Urs of Khwaja Moinuddin Chishti. May this occasion bring happiness and peace into everyone’s lives. https://t.co/vKZDwEROli
— Narendra Modi (@narendramodi) January 2, 2025
रिजिजू ने कहा, निजामुद्दीन दरगाह आना हमारे लिए किस्मत की बात है
जानकारी के अनुसार मेहरौली दरगाह पर भी चादर चढाई जायेगी, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, निजामुद्दीन दरगाह आना हमारे लिए किस्मत की बात है.कहा कि पीएम मोदी की तरफ से दी गयी चादर अजमेर शरीफ जायेगी. इसे हम निजामुद्दीन होते हुए ले जायेंगे. बताया कि अल्पसंख्यक मंत्रालय के बड़े अधिकारी भी अजमेर शरीफ जायेंगे.
चार जनवरी को अजमेर शरीफ में पीएम द्वारा दी गयी चादर चढ़ाई जायेगी
किरेन रिजिजू ने जानकारी दी कि शनिवार चार जनवरी को अजमेर शरीफ में पीएम द्वारा दी गयी चादर चढ़ाई जायेगी. रिजिजू ने कहा, हम पीएम मोदी के भाईचारे का संदेश लेकर अजमेर शरीफ जायेंगे. निजामुद्दीन दरगाह आने के बाद अजमेर जाने का रास्ता आसान हो जायेगा. श्री मोदी ने कहा है कि, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के अवसर पर मुबारकबाद. यह अवसर सभी के जीवन में खुशहाली व शांति लाये.
किरेन रिजिजू ने एक्स पर एक फोटो शेयर की
किरेन रिजिजू ने इस क्रम में एक्स पर एक फोटो शेयर की, जिसमें पीएम मोदी उन्हें और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को अजमेर दरगाह के लिए चादर देते हुए दिखाई दे रहे हैं. रिजिजू ने लिखा, यह भाव भारत की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत, सद्भाव और करुणा के स्थायी संदेश के लिए उनके पीएम मोदी गहरे सम्मान को दर्शाता है. सूफी संत की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में अजमेर में उनकी दरगाह पर हर साल उर्स आयोजित किया जाता है.