इनकी मौजूदगी में हुआ कमेटी का गठन
सीटू के वरिष्ठ नेता सह महासचिव एसडब्लूएफआई ललित मोहन मिश्रा, उपाध्यक्ष एसडब्लूएफआई एवं झारखंड राज्य सीटू बीडी प्रसाद, विश्वरूप बनर्जी, काली कुमार सन्याल, दीपक घोष, नबेन्दू सरकार, निमाई घोष एवं स्वप्न सरकार (सभी सचिव, एसडब्लूएफआई), गुरुपदो बनर्जी (उपाध्यक्ष, एसडब्लूएफआई), इन्द्रमणी बेहरा (कन्वेनर, खान), लक्ष्मण ठाकुर आदि मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-tribute-will-be-given-to-the-martyrs-of-guava-shooting-cm-will-be-present/">नोवामुंडी: गुवा गोलीकांड के शहीदों को दी जायेगी श्रद्धांजलि, सीएम रहेंगे उपस्थित [caption id="attachment_398156" align="aligncenter" width="506"]
alt="" width="506" height="337" /> अधिवेशन में उपस्थित सदस्य[/caption]
आरएमडी वर्कर्स यूनियन की कमेटी में यह है शामिल
आरएमडी मिनरल्स वर्कर्स यूनियन की नई कमेटी के अध्यक्ष- बी डी प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष- राम विलाप पासवान, महासचिव- शहजादा अहमद, उपाध्यक्ष- अक्षय कुमार, निरंजन कुमार शाह, मिथलेश कुमार, संयुक्त महासचिव- मनजीत सिंह, दुल्लू हेस्सा, सचिव- बदन गिरी, अर्जुन सिंह पूर्ति, निमाई चन्द्र महतो, कोषाध्यक्ष- सत्यजीत साहू को बनाया गया. इसके अलावे कार्यकारी कमेटी में रुपेश कुमार, बब्लू पान, संजय उपाध्याय, जफरुद्दीन हुसैन, संतोष कुमार राम, अशोक कुमार मंडल, पृथ्वी कुमार, एन एस केरकेट्टा, सी एस मन्ना, के के करुवा, विकास कुमार, इन्द्रजीत कुमार, ललिता देवी, रीतेश कुमार, अनिल कुमार, लक्ष्मण प्रसाद को रखा गया. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-students-made-paintings-of-freedom-fighters-on-the-walls-of-kolhan-university-depicting-their-struggles/">चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय की दीवारों पर विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की बनाई पेंटिंग, उनके संघर्षों को दर्शाया
सीटू किरीबुरु इकाई की नई कमेटी गठित
सीटू की किरीबुरु इकाई की नई कमेटी के अध्यक्ष- मिथलेश कुमार, सचिव- बदन गिरी, उपाध्यक्ष- विवेकानन्द सुंडी, संजीव कुमार, संयुक्त सचिव- मनजीत सिंह, एन सी बेहरा, एस एस तिवारी, संगठन सचिव- एम के ठाकुर, युधिष्ठिर पोषाईत, अजय कुमार दास, कोषाध्यक्ष- सुरेश पात्रो, सहायक कोषाध्यक्ष- रवीन्द्र बेहरा को बनाया गया.मेघाहातुबुरु की नई कमेटी के पदाधिकारियों की सूचि
मेघाहातुबुरु की नई कमेटी के अध्यक्ष- निरंजन कुमार शाह, सचिव- अर्जुन सिंह पूर्ति, उपाध्यक्ष- पृथ्वी राज, एन एस केरकेट्टा, दुल्लू हेस्सा, बब्लू पान, संयुक्त सचिव- जफरुद्दीन हुसैन, निमाई चन्द्र महतो, रवि कुमार पासवान, रुपेश कुमार, संजय उपाध्याय, अशोक कुमार मंडल, संगठन सचिव- मनोज गिरी, प्रफुल्ल मंडल, महेन्द्र नाथ, राहुल कुमार, दिनेश बिरुवा, कोषाध्यक्ष- सत्यजीत साहू, सहायक कोषाध्यक्ष- पंकज पासवान को बनाया गया है. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-coupon-river-is-in-spate-the-island-has-become-a-chataldanga-children-are-unable-to-go-to-school/">चाकुलिया:कूपन नदी उफान पर, टापू बन गया चलताडांगा, बच्चे नहीं जा पा रहे हैं स्कूल
राम विलाप पासवान के नाम कई ने जताई आपत्ति
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते वरिष्ठ मजदूर नेता अक्षय कुमार को पोडियम से हटा दिया गया. इससे सभी चौक गए. इस दौरान वहां मौजूद कई सिटू सदस्यों ने सेवानिवृत्त सेलकर्मी राम विलाप पासवान को कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर नाराजगी जताई. सदस्यों का कहना था कि अगर उनके स्थान पर किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के किसी भी सेलकर्मी सह सीटू के सदस्य को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाता तो वह दोनों खादानों के मजदूरों की समस्या को लेकर सदैव खड़ा रह उसका समाधान कराता. इस मामले में जब राम विलाप पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है. अक्षय कुमार को पोडियम से हटाने पर उन्होंने कहा कि वह हमारे केन्द्रीय कमिटी के पदाधिकारियों व उपस्थित सदस्यों के सामने गलत बोल रहे थे. इसी वजह से हटाया गया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-people-of-jsca-rural-area-paid-tribute-to-late-amitabh-chaudhary/">घाटशिला: स्व.अमिताभ चौधरी को जेएससीए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Comment