Search

किरीबुरु  : 12 चक्का ट्रक पलटा बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी

Kiriburu : छोटानागरा थाना अन्तर्गत छोटानागरा-सैडल मुख्य मार्ग पर झाड़बेडा गांव के समीप 12 चक्का लाईन ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया . दुर्घटना में चालक व खलासी बाल-बाल बच गए . दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आई है . घटना 17 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बड़ाजामदा की तरफ से छोटानागरा होते हुए राउरकेला जा रहा था और एक अन्य ट्रक छोटानागरा की तरफ से बड़ाजामदा की तरफ जा रहा था . इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-christians-celebrate-the-resurrection-of-their-savior/">चक्रधरपुर

: ईसाइयों ने अपने उद्धारकर्ता के पुनर्जीवित होने का मनाया उत्सव

ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में जा गिरा

तभी झाड़बेडा़ गांव के समीप एक तीखी मोड़ के पास एक ट्रक का गेयर नहीं लगा और दूसरे का ब्रेक नहीं लगा. इसी क्रम में मोड़ पर दूसरे ट्रक से टकराने से बचाने के दौरान स्टेयरिंग अधिक काट देने की वजह से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर गड्ढे में जा गिरा . दुर्घटनाग्रस्त ट्रक राउरकेला की बताई जा रही है जिसे क्रेन मंगाकर घटनास्थल से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है . [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp