Search

किरीबुरु : हर्षोल्लास के साथ मनायी गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती

Kiriburu :  सेवा स्तंभ किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के संयुक्त तत्वावधान में 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की 131 वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गई. इस दौरान मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, विशिष्ट अतिथि किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, महाप्रबंधक एसएस शाह, महाप्रबंधक मनीष राय, महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक योगेश राम, उप महाप्रबंधक अमित विश्वास, सहायक महाप्रबंधक एसयू मेद्दा, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा व आलोक कुमार वर्मा, उदय भान सिंह राठौर, अजय मिश्रा, मुखिया पार्वती किड़ो, मुखिया रेवती तिरिय समेत अन्य गणमान्य लोगों ने बैंक मोड़ स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-jmm-leader-sonaram-bodra-expressed-grief-over-the-death-of-pathanmara-village-head/">सरायकेला

: पाठनमारा ग्राम प्रधान के निधन पर झामुमो नेता सोनाराम बोदरा ने जताया शोक
[caption id="attachment_289143" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/cgm-kamlesh-rai-600x375.jpg"

alt="" width="600" height="375" /> माल्यार्पण करते किरीबुरु के सीजीएम.[/caption]

संविधान निर्माता थे डॉ. अंबेडकर : सेलबम

इस दौरान सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि डॉ. अंबेडकर संविधान निर्माता थे. उन्होंने आपसी समानता के लिये काफी सराहनीय कार्य किया है. वे 14 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. इनके पास 32 डिग्रियां थी. महिला व शोषित-पिड़ित को शिक्षा, उत्थान व विकास उनका मुख्य उद्देश्य था. उन्होंने कहा कि शिक्षा व विकास के मामले में झारखंड बहुत पीछे है. जबकि यहां संसाधनें काफी अधिक है. कार्यक्रम में सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की सोच थी कि सामाज व देश तभी मजबूत होगा जब सभी वर्ग के लोग शिक्षित व एकजुट होने के अलावा जातीय व सामाजिक भेदभाव से दूर रहेंगे. [caption id="attachment_289145" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/group-photo.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> ग्रुप फोटो में अधिकारी व अन्य.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-are-more-than-50-potholes-on-tatanagar-railway-overbridge-not-inaugurated-even-after-a-decade-and-a-half/">जमशेदपुर

: टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज पर हैं 50 से ज्यादा गड्ढ़े, डेढ़ दशक बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन

सभी को भेदभाव की नीति को छोड़ना चाहिये ः कमलेश राय

[caption id="attachment_289147" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/cgm-rp-celbam.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> बच्चों को पुरस्कृत करते मेघाहातुबुरु के सीजीएम.[/caption] उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर के बताये मार्ग पर सभी को चलते हुये आपस में प्रेम, भाईचारा, सहयोग की भूमिका को अपनाते हुये भेदभाव की नीति को छोड़ना चाहिये. डॉ. अंबेडकर ने दलित वर्ग के उत्थान व अधिकार विहिन लोगों को लाभ दिलाने के लिये संघर्ष किया. वह स्वंय एक संस्था थे. इस दौरान सेवा स्तंभ द्वारा नर्सरी बच्चों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मधुसुदन दास, एस होरो, गुकोल नायक, सोनाराम गोप, जयपाल पूर्ति, संजय तिग्गा, युधिष्ठिर पोषाईत, पूर्ण चन्द्र करुवा, अनिल तोपनो, वीर सिंह मुंडा आदि. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-man-killed-after-being-hit-by-stone-in-tatisilve-police-engaged-in-investigation/">रांची

: टाटीसिल्वे में पत्थर से कूचकर व्यक्ति की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp