Kiriburu (Shailesh Singh) : "हो" भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए आदिवासी कल्याण
केन्द्र किरीबुरू से 18
सदस्यी टीम गोपी
लागुरी के नेतृत्व में शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना
हुई. विभिन्न राज्यों के आदिवासी समाज के लोग 21 अगस्त को जंतर-मंतर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर हो भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में सूचीबद्ध करने की मांग
रखेंगे. इसे भी पढ़ें :बिहार">https://lagatar.in/bihar-three-sisters-died-by-drowning-in-a-pond-while-saving-one/">बिहार
: एक को बचाने में तीन बहनों की तालाब में डूब कर मौत ये लोग हुए रवाना
किरीबुरू की ओर से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए श्याम बिरुवा, आजाद सिंकु, दशरथ लागुरी, संजय हेस्सा,
करनेश जेराई, के
एल सुंडी, बिरसा पूर्ति,
सोनाराम मुंडा, गोमा चांपिया,
मादुलु मुंडा, पद्मिनी लागुरी, बसंती हेंब्रम, नीलिमा लागुरी, सुमन सिधु, सुनीता बागे,
गुरूबारी हेंब्रम,
सुमती लागुरी रवाना
हुए. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-plantation-program-started-in-b-ed-college/">बहरागोड़ा
: बीएड कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम शुरू [wpse_comments_template]
Leave a Comment