फोटोः- कमांडेंट वृद्ध महिला को कंबल देते हुये. बच्चों को समान देते नुपुर चक्रवर्ती, अजीत कुमार कुजूर व अन्य। समानों के साथ उपस्थित ग्रामीण।
Kiriburu : नक्सल प्रभावित सारंडा के किरीबुरू स्थित सीआरपीएफ कैंप में मंगलवार को सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन की गोल्फ कंपनी ने कमांडेंट परवेश कुमार जौहरी के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया. इसमें सरंडा के लगभग एक दर्जन गांव के ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के साथ-साथ उन्हें तत्काल सहायता व राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई. किरीबुरू में आयोजित कार्यक्रम में सारंडा के नक्सल प्रभावित गांव किरीबुरू मुर्गापाड़ा, चर्च हाटिंग, बाजार हाटिंग, बंकर हाटिंग, रेलवे हाटिंग, कुमडीह, मेघाहातुबुरू आदि गांवों के 300 से अधिक ग्रामीण शामिल हुए. इसमें महिलाएं, वृद्ध और बच्चे मौजूद थे. इन्हें कम्बल, साड़ी, मच्छरदानी, सोलर लाईट, डेगची, प्लास्टिक ड्रम, स्कूल बैग, बर्तन आदि घरेलू व जरूरी सामान और बच्चों को किताब-कॉपी, पेन-पेन्सील, रबर आदि सामान दिए गए. इस दौरान ग्रामीणों को भोजन करवा कर विदा किया गया. [caption id="attachment_233484" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/KIRIBURU-CRPF-197-1-300x135.jpg"
alt="" width="300" height="135" /> बच्चों को किताब, कॉपी और बैग देते अधिकारी.[/caption]
इसे भी पढ़ें : चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-preparations-start-to-open-schools-as-soon-as-the-governments-green-signal-is-received-schools-are-being-sanitized/">चाईबासा:
सरकार की हरी झंडी मिलते ही स्कूल खोलने तैयारी शुरू, स्कूल हो रहे सेनिटाइज 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/KIRIBURU-CRPF-197-SARANDA-1-300x135.jpg"
alt="" width="300" height="135" /> सीआरपीएफ की 197वीं बटालियन के कमांडेंट परवेश कुमार जौहरी ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेशानुसार सुदूरवर्ती जंगल में जहां विकास योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच रही हैं, वहां के ग्रामीणों को जरूरत का सामान देना है. सीआरपीएफ ग्रामीणों की सेवा, सहयोग व सुरक्षा के प्रति सदैव खड़ी रहती है और आगे भी रहेगी. ग्रामीण हमें अपना दोस्त समझें और समाज में अशांति व दहशत फैलाने वाले देश व समाज के दुश्मनों के बारे में सूचना देते रहें. सीआरपीएफ के इस कार्य से ग्रामीण काफी खुश नजर आए. इस दौरान सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती, किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इंस्पेक्टर विश्वास चतुर्वेदी, किरीबुरु इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, मुखिया पार्वती किड़ो, मुखिया रेवती तिरिया, सुमन मुंडू आदि अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment