Kiriburu : पश्चिम सिंहभूम जिला अन्तर्गत सेल की किरीबुरु और मेघाहातुबुरु जैसे छोटे शहर में कोरोना अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए नियंत्रण से बाहर हो गई है. सेल अस्पताल किरीबुरु के सीएमओ डॉ एम कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को 24 लोगों की कोविड जांच ट्रुनेट व आरटीपीसीआर से अपने अस्पताल में की जिसमें से 22 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस अनुपात में कोविड संक्रमितों का पाया जाना वास्तव में काफी चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि जो भी संक्रमित पाए जा रहे हैं उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. वे लोग 3-4 दिनों में अपने घर पर ही आईसोलेट होकर और जरूरी दवा लेकर ठीक हो रहे हैं. इसे भी पढ़ें : Corona">https://lagatar.in/corona-update-8-deaths-due-to-corona-in-24-hours-4753-new-patients-found-active-cases-30986/">Corona
Update : 24 घंटे में कोरोना से 8 की मौत, 4753 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 30986 उन्होंने कहा कि इतने कोविड मरीज मिलने के बाद भी यहां के अनेक लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बिना मास्क व सामाजिक दूरी के घूम रहे हैं. ऐसे लोग खुद संक्रमित होंगे और दूसरों में भी संक्रमण फैलाएंगे. उल्लेखनीय है कि शहर के अधिकतर लोग कोविड जांच नहीं कराकर बाहर मेडिकल स्टोर से ही दवा लेकर अपना इलाज करा रहे हैं. अगर सारे संदिग्ध लोगों की कोविड जांच हुई तो शहर में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या चौंकाने वाली हो सकती है. अनेक लोगों का मानना है कि जिला पुलिस-प्रशासन कोविड को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल क्षेत्र में लगाया गया धारा-144 को सख्ती से पालन कराए ताकि कोरोना के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : 24 लोगों की कोरोना जांच में 22 पॉजिटिव, रिकॉर्ड टूट रहा है

Leave a Comment