- विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही का लग रहा आरोप
Kiriburu (Shailesh Singh) : बोलानी स्थित संत मेरिज स्कूल प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उक्त स्कूल में पढ़ने वाले 3 वर्षीय छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उक्त बच्चा किरीबुरु निवासी सेल के एक उच्च अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है. घटना 9 अगस्त की बताई जा रही है. छात्र किरीबुरु से उक्त स्कूल में पढ़ने गया था. इसी दौरान स्कूल के बाथरुम में करंट प्रवाहित एक नंगा तार गिरा हुआ था. छात्र का हाथ तार से सट गया और वह करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. तार से छात्र का अंगूठा सटा हुआ था. उसका अंगूठ जल गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस का मना शहादत दिवस
इस घटना के बाद घायल छात्र को तत्काल सेल अस्पताल बोलानी ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद बच्चे के अभिभावक बोलानी जाकर सेल अस्पताल किरीबुरु लेकर आये. यहां बच्चे का इलाज जारी है. जानकार बताते हैं कि बच्चे ने अच्छी क्वालिटी का जूता पहन रखा था, जिस कारण उसके शरीर से करंट प्रवाहित तार हल्का झटका से अलग हो गया. अन्यथा बच्चे की जान जा सकती थी. इस घटना से लोगों में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भारी आक्रोश है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरादानी का वितरण
Leave a Reply