Search

किरीबुरू : 36वां नेशनल गेम्स : एकलव्य आर्चरी अकादमी की युवा तिरंदाज अंशिका सिंह ने जीते दो रजत पदक

Kiriburu (Shailesh Singh) : गुजरात में चल रहे 36वें राष्ट्रीय खेल की आर्चरी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत फाइनल मुकाबले में झारखंड आर्चरी महिला टीम की युवा तिरंदाज अंशिका कुमारी सिंह ने हरियाणा की संगीता कुमारी को कड़ी टक्कर दी. हालांकि वह पराजित हो गई, जिसके बाद उन्हें रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. जबकि टीम रिकर्व प्रतियोगिता में अंशिका कुमारी सिंह, अंकिता भगत, कोमोलिका बारी एंव दीप्ति कुमारी की टीम भी हरियाणा की भजन कौर, संगिता कुमारी, प्रीति व एक अन्य की टीम से पराजित हो गई. उन्हें भी रजत पदक प्राप्त हुआ. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-the-chief-rewarded-the-winners-of-various-competitions/">किरीबुरू

: मुखिया ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

आगे बेहतर प्रदर्शन की संभावना

बता दें कि अंशिका कुमारी सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी की तिरंदाज है. एकलव्य आर्चरी अकादमी के लिए यह पहला अवसर है जब कोई तिरंदाज नेशनल स्तर की इतने बडे़ प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है. अंशिका के इस सफलता पर उनके कोच राजेन्द्र गुईया ने बधाई देते हुये कहा कि अंशिका के अलावे कोमोलिका बारी, अंकिता भगत एंव दीप्ति कुमारी ने काफी बेहतर प्रदर्शन की है. मामूली अंतर से हम दोनों प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक से चूक गये. उन्होंने विश्वास जताया कि  अंशिका आगे तमाम प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक दिलायेगी. इसे भी पढ़ें : मंझगांव">https://lagatar.in/manjhagaon-drunk-husband-killed-divyang-wife-by-bricking-her-was-annoyed-by-feeding-rice-to-chickens/">मंझगांव

: नशे में धुत पति ने दिव्यांग पत्नी की ईंट मार कर की हत्या, मुर्गियों को चावल ​खिलाने से था नाराज

सेल प्रबंधन से नकद पुरस्कार देने की रखी गई है मांग

किरीबुरु खदान के सीजीएम कमलेश राय ने भी अंशिका की जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा है कि सेल की किरीबुरू प्रबंधन, एकलव्य आर्चरी अकादमी एंव तमाम लोगों के लिये यह गर्व की बात है. अंशिका ने राष्ट्रीय स्तर की खेल में रजत पदक जीतकर सभी को गौरवान्वित किया है. अंशिका के लौटने पर विशेष सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जायेगा. एकलव्य आर्चरी अकादमी के समन्वयक सह महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे ने अंशिका को बधाई देते हुये कहा कि एकलव्य आर्चरी अकादमी में आने वाले दिनों में और नये खिलाड़ियों को शामिल कर टीम को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा. राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता जितने वाले खिलाड़ियों को कैश पुरस्कार देने का प्रस्ताव सेल प्रबंधन पास भेजा गया था, संभवतः स्वीकृति मिल गई है. इधर रजत पदक जीतने पर पूरे क्षेत्र में पटाखे भी फोडे़ गये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp