Search

किरीबुरु : 40 वन प्रशिक्षणार्थियों ने हिरनी जल प्रपात का किया भ्रमण

Kiriburu (Shailesh Singh) : वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय चाईबासा में नौ वन प्रमंडलों के कुल 40 प्रशिक्षणार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत कुमारडुंगी एवं कांडयांग नर्सरी तथा हिरनी जल प्रपात का भ्रमण किया. बता दें कि वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय चाईबासा में झारखण्ड के सारंडा, चाईबासा, कोल्हान, पोड़ाहाट, विश्व खाद्य कार्यक्रम, सामाजिक वानिकी आदित्यपुर, सामाजिक वानिकी चाईबासा, जमशेदपुर एवं दलमा वन्यप्राणी वन प्रमंडल के वनरक्षी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इनकी प्रशिक्षण अवधि छह माह की है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/Kiriburu-Hirni-1.jpg"

alt="" width="1084" height="470" /> इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-nss-bed-unit-of-womens-college-celebrated-gandhi-jayanti-online/">चाईबासा

: महिला कॉलेज के एनएसएस बीएड यूनिट ने ऑनलाइन गांधी जयंती मनाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp