Search

किरीबुरू : केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में लगाया गया 40 केवीए का साउंडलेस डीजी सेट

Kiriburu (Shailesh Singh) : केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु में विद्युत समस्या के समाधान के लिए 6.85 लाख रुपये की लागत से 40 केवीए का साउंडलेश डीजी सेट लगाया गया. इस डीजी सेट का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम सह विद्यालय के चेयरमैन आरपी सेलबम, महिला समिति की अध्यक्ष स्टेला सेलबम ने किया. लगातार न्यूज से बातचीत के दौरान चेयरमैन आरपी सेलबम ने कहा कि इस डीजी सेट के लगने से विद्यालय में बिजली की समस्या का समाधान स्थायी रूप से हो गया है. अब बिजली कटने के बाद भी पूरे स्कूल को यह डीजी सेट बिजली आपूर्ति कर सकेगी. वर्तमान प्राचार्य प्रशांत कुमार षाड़ंगी के नेतृत्व में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु निरंतर सफलताओं की ओर अग्रसर है. यह विद्यालय शिक्षा, खेल, तमाम प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में काफी आगे हो चुका है. [caption id="attachment_380984" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kendriya-vidyalay-meghahatuburu-2.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> बैंड के साथ मुख्य अतिथि को विद्यालय में लाते स्कूली बच्चे.[/caption] [caption id="attachment_380983" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kendriya-vidyalay-meghahatuburu-1.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> ग्रुप फोटो में अधिकारी व शिक्षक.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-seven-centers-set-up-for-undergraduate-and-postgraduate-examination-examination-from-august-23/">जमशेदपुर

: स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा के लिए बनाए गए सात केंद्र,परीक्षा 23 अगस्त से

 यहां की गुणवता पूर्ण शिक्षा से प्रभावित होकर कई जगहों से विद्यार्थी आ रहे हैं नामांकन कराने : सीजीएम 

उन्होंने कहा कि यहां की गुणवता पूर्ण शिक्षा से प्रभावित होकर झारखंड के अलावा ओडिशा के बोलानी, बड़बिल आदि शहरों से विद्यार्थी नामांकन कराने आ रहे हैं. विद्यालय का रिजल्ट भी शत-प्रतिशत रह रहा है. कोविड महामारी की वजह से अनेक गतिविधियां प्रभावित हुई थी, लेकिन अब वे भी पटरी पर आ गई है. पिछले कुछ महीनों अथवा वर्षों के दौरान विद्यालय में 13 स्मार्ट क्लास रूम, 500-500 लीटर क्षमता वाले तीन आरओ प्लांट, बेहतर इंटरनेट सुविधा, छात्राओं के लिये 4 विशेष शौचालय, स्कूल के पीछे की बाउन्ड्री, दुर्घटना को रोकने हेतु दूसरी मंजिल पर पांचवीं क्लास रूम की ग्रिल से घेराबंदी, एसेंबली मैदान का पक्कीकरण आदि अनेक कार्य हुए हैं. साथ ही स्कूल को कई बेहतर शिक्षक मिले हैं. हमें भरोसा है कि यह विद्यालय आगे और बेहतर करेगा. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-tribal-ho-samaj-team-leaves-for-delhi-to-participate-in-picketing/">चाईबासा

: आदिवासी हो समाज की टीम धरना-प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना
वहीं, विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत कुमार षाड़ंगी ने कहा कि सेल व विद्यालय प्रबंधन के सहयोग से काफी कुछ किया गया है और आगे भी बाकी कार्यों को किया जायेगा. इस दौरान महाप्रबंधक एके पटनायक, जीके नायक, साहू, सहायक महाप्रबंधक एसयू मेद्दा, बी राजू बेलन, सीताराम महतो, एसबीआई के शाखा प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह, रौशन कुमार, बिनोद कुमार आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/gua-children-of-dav-public-school-gua-took-out-a-rally-regarding-the-tricolor-campaign-at-har-ghar/">

 गुवा : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने निकाली रैली 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp