Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ 7 अगस्त से संचालित ऑपरेशन के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस दौरान पुलिस ने 5 किलो का आईईडी बरामद कर जंगल में ही नष्ट कर दिया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान गुरुवार को छोटानागरा थानान्तर्गत वनग्राम बलिबा के आस-पास जंगल और पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 5 किलो वजन का एक आईईडी बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया है. साथ ही एक नक्सलियों का एलओपी लोकेशन प्राप्त हुआ है. इसमें लगभग 25-30 नक्सलियों के रूकने की व्यवस्था थी, जिसे सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur, विधायक मंगल कालिंदी, चमरिया गेस्ट हाउस में दी श्रद्धांजलि
[wpse_comments_template]