Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के तत्वाधान में 53वाँ राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. 4 मार्च 1966 को राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की स्थापना आज के दिन हीं हुआ था. इस उपलक्ष्य में सभी सरकारी, पब्लिक सेक्टर व तमाम औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों में आज के दिन सुरक्षा, स्वास्थ और पर्यावरण की सुरक्षा का प्रचार करने हेतु राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : सनातन पर टिप्पणी, सुप्रीम कोर्ट ने उदयनिधि स्टालिन को चेताया, कहा, आपको अंजाम मालूम होना चाहिए…
इस दौरान बतौर मुख्य किरीबुरु के महाप्रबंधक सुकरा हो के नेतृत्व में सेलकर्मियों व ठेका मजदूरों ने किरीबुरु खान में सुरक्षा को लेकर प्रतिज्ञा लिया. महाप्रबंधक सुकरा हो ने कहा कि खान में सभी की सुरक्षा जैसे मशीन की सुरक्षा, कर्मियो की सुरक्षा एवं स्वास्थ और पर्यावरण की सुरक्षा को संयोजित करते हुये काम करना चाहिये. इस अवसर पर जेजीओएम के सुरक्षा अधिकारी एस यू मेद्दा मेद्दा ने कहा कि हमे सुरक्षा से संबंधित एसओपी/एसएमपी को निचले एसओपी के स्तर तक पहुंचाकर बार बार उसका रिव्यू करना है.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने उपायुक्त के साथ की बैठक, सौंपा ज्ञापन
इसके अलावे आज स्वच्छता पखवाडा़ का भी शुभारम्भ किरीबुरु शहर, खदान, व आस पास के क्षेत्रों व गांवों को स्वच्छ रहने का प्रतिज्ञा लेने के साथ किया गया. स्वच्छता पखवाड़ा 4 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित होगा. इस दौरान अधिकारियों ने जनरल आफिस प्रांगण की साफ-सफाई किया. इस अवसर जेजीओएम के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुसरे, एस आर स्वांय, सुरक्षा अधिकारी पी बी साहू, विकास मिश्रा, अमित विश्वास, श्री मुंडा, श्री महाराणा, सुब्रत पटनायक, गणेश सिंह, प्रवीण कुमार, आर के यादव आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : गुवा कारो नदी में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच
मझगांव : झारखंड सरकार के नीतियों के खिलाफ भाजपा ने दिया धरना
Majhgaon (Md. Washi) : मझगांव प्रखंड कार्यालय परिसर समीप सोमवार को झारखंड सरकार के भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ धरना दिया . कार्यक्रम प्रखंड अध्यक्ष अशोक पिंगुवा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. भाजपा नेता अनिल बिरुली नए संबोधित करते हुए कहा कि पूरे राज्य में लूट मची हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जमीन घोटाले के आरोप में जेल में बंद है. पूर्व मुख्यमंत्री के नक्शे कदम पर पूरे राज्य में लूट खसोट चरम पर है. हर विभाग में लूट मचा हुआ है. जिला परिषद सदस्य मझगांव सह भाजपा नेता लंकेश्वर तामसोय ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में बेरोजगारी के कारण युवक युवतियों दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : गुवा कारो नदी में मिली लाश, पुलिस कर रही जांच
महागठबंधन सरकार के भ्रष्ट नीतियों के कारण झारखंड के एकमात्र सांसद गीता कोडा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. पूरे देश में झारखंड में भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. लेकिन अब जनता जाग चुकी है. आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राज्य का जनता ठग बंधन सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी. अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मजहर हुसैन, जगदीश पिंगुवा, अनिल बिरुली, कांग्रेस माझी, सरिम बिरुवा, सादिक हुसैन, मो सिराजुद्दीन, लंकेश्वर तामसोय, जुबेर आलम आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंख जांच केंद्र शुरू
नोवामुंडी : सारंडा कप फुटबॉल टूर्नामेंट पर कल्याण नगर का कब्जा
Noamundi (Sandip Kumar Prasad) : किशोर संघ स्पोर्ट्स क्लब, कल्याण नगर, गुवा के द्वारा दो दिवसीय सारंडा कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय गुवा सेल मैदान में 2 एवं 3 मार्च को किया गया. आयोजन समिति के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सांसद गीता कोड़ा को एवं अध्यक्ष नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी को बनाया गया था. टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच में कल्याण नगर ने किशोर संघ को पेनाल्टी शूट के माध्यम से 3-2 से पराजित किया.
इसे भी पढ़ें : दुमका : चाय दुकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, तीन लोगों की मौत एक घायल
विजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार के साथ नगद 50 हजार रु, उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार सहित नगद 30 हजार रु, तीसरे स्थान पर रहे होरो ब्रदर्स टीम को ट्रॉफी सहित नगद 20 हजार रु, चौथे स्थान पर रही ए जे ब्रदर्स टीम को ट्रॉफी सहित नगद 15 हजार रु दिया गया. प्लेयर ऑफ द फाइनल कल्याण नगर के एमडी सोनु, बेस्ट गोलकीपर किशोर संघ के रवि, बेस्ट डिफेंडर किशोर संघ के मनीष एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट कल्याण नगर के विमल को दिया गया.
इसे भी पढ़ें : डुमरिया : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आंख जांच केंद्र शुरू
पुरस्कार वितरण बीएसएल गुवा के पदाधिकारी एसएन पंडा, एसपी. दास, संजय बनर्जी, राकेश नंदकोलियर, गुवा थाना प्रभारी गोपाल कुमार, देवकी कुमारी, अनुप नाग, सोनाराम पिंगुवा,पंचम जॉर्ज सोय एवं आयोजन समिति के अन्य सदस्यों द्वारा किया गया. मंच का संचालन नरेश दास ने किया. आयोजन समिति के प्रभात हाजरा, दिनेश नाग, सिकंदर महतो,गणेश मिश्रा, रमेश मिश्रा, शेख जावेद, विजय कुमार दास, प्रवीण नाग, एमडी सलमान, रविंद्र पुरती आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : झारखंड से जुड़े मामले में SC का अहम फैसला, वोट के लिए रिश्वत लेने पर सांसद, विधायक मुकदमे से बच नहीं सकते
मझगांव : लोस चुनाव के लिए मतदान केंद्रो में लगा वोटर हेल्पलाइन कैंप
Majhgaon (Md Wasi) : मझगांव प्रखंड अंतर्गत सभी मतदान केंद्रो मे जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश अनुसार सोमवार को वोटर हेल्पलाइन कैंप आयोजित की गई.बुथ संख्या 226 एवं 227 के मवि मझगांव परिसर में कैंप आयोजित की गई. बीएलओ हसीना खातून ने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी निर्देश अनुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जैसे वोटर हेल्पलाइन कैंप आयोजित की गई है ताकि क्षेत्र के सभी 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करना अनिवार्य है.
इसे भी पढ़ें : लालू यादव के तंज पर भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया पर आरंभ किया मोदी का परिवार… अभियान
आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में एक भी मतदाता मतदान से वंचित न हो उसके लिए मतदाता हेल्पलाइन कैंप आयोजित की जा रही है जिसमें छूते हुए मतदाता का नाम जोड़ना, मतदाता सूची अनुसार नाम सुधार करना, मतदाता मिलान, मृत मतदाता का नाम हटाना, आदि मतदान सूची से संबंधित कार्य किया जा रहा है, ताकि सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान का अवसर प्राप्त हो और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाता मतदान करें. मौके पर बीएलओ जावेद नैयर, पूर्व मुखिया रसदुस सलाम, एसएमसी अध्यक्ष मो आदिल, मो सिराजुद्दीन, खैरुन निशा, मेहनाज खातून सहित अन्य मतदाता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी : सेवानिवृत्त श्रमिक संघ ने उपायुक्त के साथ की बैठक, सौंपा ज्ञापन
[wpse_comments_template]