Search

किरीबुरू : झारखंड कैडर के 7 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने किया सारंडा का दौरा

Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखण्ड कैडर के 7 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच झारखण्ड भ्रमण के क्रम में गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे सेल की मेघालया गेस्ट हाउस पहुंचे. उक्त अधिकारियों के प्रोटोकॉल में नोवामुंडी के अंचलाधिकारी सुनील चन्द्रा नियुक्त किये गये हैं एवं साथ-साथ चल रहे हैं. सातों आईएएस अधिकारी श्रीकृष्ण लोक प्रशिक्षण संस्थान (SKIPA) में प्रशिक्षण ले रहे है. प्रशिक्षण की एक कड़ी राज्य का भ्रमण भी है.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-police-recovered-the-dead-body-of-a-person-on-the-roadside-of-dadkada-village/">चक्रधरपुर

: दड़कादा गांव के सड़क किनारे पुलिस ने एक व्यक्ति का शव किया बरामद

राज्य भ्रमण के दौरान झारखंड की संस्कृतियों से हुए परिचित

राज्य भ्रमण के दौरान वह झारखंड की संस्कृतिक, भाषा, आदिवासियों की रहन-सहन, प्राकृतिक खनिज व वन संपदा, लौह अयस्क समेत अन्य खदानें, उद्योग आदि की जानकारी धरातल पर जाकर ले रहे हैं. प्रशिक्षण के उपरांत सभी आईएएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों की कमान सौंपी जाएगी. सभी आईएएस अधिकारियों ने मेघालया सूर्यास्त स्थल से सारंडा की ऐतिहासिक प्राकृतिक खूबसूरत नजारे एवं पहाड़ियों की श्रृंखला को देखा.
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp