: 4025 अजा अजजा के मैट्रिक छात्रों को छात्रवृत्ति देने का लिया गया निर्णय
हाथी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की गई
[caption id="attachment_729274" align="aligncenter" width="272"]alt="" width="272" height="181" /> वृक्षारोपण करते राजू सांडिल व रेंजर.[/caption] रेंजर अखिलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सारंडा जंगल हाथियों का निवास स्थल है. हाथी प्रकृति, जंगल और मानव से प्रेम करती है. हाथियों के जीवन में खलल डालने, छेड़छाड़ करने, उसके कॉरिडोर को नष्ट करने से वह नाराज होकर उग्र होते है. हमें वन प्राणियों के कॉरिडोर व शरणस्थली को बचाना है. क्योंकि जंगल की यह अनमोल उपहार व श्रृंगार हैं. इसके बाद सभी बराईबुरु स्थित हाथी स्मारक के पास पहुंचे एवं हाथी की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर हाथियों की रक्षा हेतु सभी ने शपथ लिया. इस दौरान फॉरेस्टर छोटेलाल मिश्रा, समित बनर्जी, कमल महतो, निर्मल महतो, घनश्याम देवगम, आनंद किशोर बारला, जगन्नाथ गोप, रामो सिद्धू आदि दर्जनों मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-bike-rider-injured-in-road-accident/">बहरागोड़ा
: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार घायल [wpse_comments_template] फोटोः- वृक्षारोपण करते राजू सांडिल व रेंजर। । सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे
Leave a Comment