Kiriburu (Shailesh Singh) : चाईबासा कोल्हान वन प्रमंडल की ओर से
बासाकुट्टी गांव में शनिवार को
74वां वन महोत्सव मनाया
गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक
खरसावां दशरथ
गगराई और विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ होनहागा व
खुंटपानी प्रखंड प्रमुख मौजूद
थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर व पौधरोपण के साथ
हुई. सभी अतिथियों को पौधा भेंट किया
गया. विधायक दशरथ
गगराई ने अपने संबोधन में कहा कि आज विकास के दौर में पर्यावरण के संरक्षण हेतु सभी लोगों को आगे आना
चाहिए. हमारे थोड़े से प्रयास से पर्यावरण फिर से स्वच्छ हो सकता
है. इसीलिए जब भी मौका मिले
पेड़ अवश्य लगाएं एवं पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी
निभाएं. कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी अभिषेक भूषण ने कहा कि वर्ष 1950 में केएम मुंशी के द्वारा वन महोत्सव की शुरुआत की गई
थी. वन महोत्सव का मुख्य उद्देश्य सभी को वनों के प्रति जागरूक करना
है. हम सभी विकासशील देश में निवास करते
हैं. यहां
इकोनौमी और इक्विटी के साथ इकोलॉजी को
जोड़ने से ही देश का विकास हो सकता
है. आने वाली पीढ़ी के लिए प्राकृतिक संपदा का पारंपरिक तरीके से उपयोग किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में भी आने वाली
पीढ़ियां इसका उपयोग कर
सकें. [caption id="attachment_707742" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/22rc_m_214_22072023_1-1.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> पौधारोपण करते विधायक एवं उपस्थित लोग[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-the-film-exhibition-of-journalism-and-communication-department-of-womens-university-girl-students-introduced-their-talent/">जमशेदपुर
: वीमेंस यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता और संचार विभाग की फिल्म प्रदर्शनी में छात्राओं ने दिया प्रतिभा का परिचय आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाना जरूरी
कृषि सलाहकार बिरसा
तिउ ने अपने संबोधन में कहा कि विकास के साथ पर्यावरण का संरक्षण करना अति आवश्यक
है. विकास एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक
है. हमें दोनों को एक साथ लेकर चलना
है. दोपई मुखिया, धर्मेंद्र बोदरा ने कहा कि वनों के होने से धरती पर संतुलन बना रहता
है. लेकिन आज के दौर में बढ़ती हुई आबादी की वजह से वनों का क्षेत्र काफी कम होता जा रहा
है. जो एक चिंता का विषय
है. हर किसी को पौधरोपण करना चाहिए और वन को बचाना
चाहिए. उन्होंने लोगों से गर्मी के दिनों में जंगल में आग नहीं लगाने की अपील
की. वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर भगत ने कहा कि पृथ्वी के संतुलन से
छेड़छाड़ के कारण काफी नुकसान उठाना
पड़ रहा है, आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने के लिए
पेड़ लगाना अति आवश्यक
है. इस मौके पर
दोपई मुखिया, धर्मेंद्र बोदरा, वन क्षेत्र पदाधिकारी , संतरा अखिलेश त्रिपाठी , कोल्हान वन प्रमंडल के सभी
वनरक्षी एवं वनकर्मी, स्कूली बच्चे, ग्राम समितियों के सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment