Kiriburu (Shailesh Singh) : सीबीएसई बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में सेल द्वारा संचालित प्रोजेक्ट सेन्ट्रल स्कूल के 84 फीसदी बच्चे सफल रहे. बारहवीं की परीक्षा में इस विद्यालय से 41 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें विज्ञान संकाय में चार एवं आर्ट्स में 37 विद्यार्थी शामिल थे. विज्ञान संकाय के चारों छात्र-छात्राएं पास हुए. इसमें अक्षय मुंडा ने 319 अंक (63.80 प्रतिशत), ट्विंकल कुमारी मिस्टीकार ने 316 अंक (63.20 प्रतिशत), अमन कुमार पात्रा ने 277 अंक (55.40 प्रतिशत) एवं लक्की सिंह ने 253 अंक (50.60 प्रतिशत) प्राप्त किया. आर्ट्स संकाय में अविनाश बानरा ने 409 अंक (81.80 प्रतिशत), सुमित करुवा ने 386 (77.20 प्रतिशत), उज्जवल कुमार सिंह ने 376 अंक (75.20 प्रतिशत), सोहराई गुड़िया ने 356 अंक (71.20 प्रतिशत) और मानसी गोप ने 349 अंक (69.80 प्रतिशत) प्राप्त किया और टॉप पांच पर रहे. पीसीएस स्कूल में आर्ट्स संकाय में चार बच्चे कम्पार्ट एवं दो बच्चे फेल हुए. इस तरह विद्यालय का रिजल्ट 84 फीसदी रहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : फिरौती के लिए किया अपहरण, 12 घंटे में ही पुलिस ने किया उद्भेदन
[wpse_comments_template]