: सभी के सहयोग से चिरकुंडा का होगा विकास : विनोद कर्मकार [caption id="attachment_285280" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="277" /> कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व अन्य.[/caption]
दो वर्षों से श्रद्धालुओं के बिना ही मंदिर में हो रही थी पूजा
वहीं, मंदिर के पुजारी जितेंद्र पंडा ने शहर व आसपास के क्षेत्रों में शांति बनी रहे उसके लिए शांति की प्रार्थना की. मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिछले दो वर्षों से श्रद्धालुओं के बिना ही मंदिर में पूजा-पाठ की जा रही थी. शनिवार को मंदिर के सदस्य संतोष कुमार ने पूर्णाहुति के साथ यज्ञ की परीसमाप्ती किये जाने की बात कही. इस मौके पर सत्यनारायण झा, एसआर स्वाईं, जितेन्द्र पंडा, संतोष बेहरा व काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-collision-between-scorpio-and-bike-near-berakdam-fierce-fight-from-both-sides/">धनबाद: बेकारबांध के निकट स्कॉर्पियो और बाइक में टक्कर, दोनों ओर से जमकर मारपीट [wpse_comments_template]

Leave a Comment