Search

किरीबुरु : मैट्रिक परीक्षा में प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय के 93.61 प्रतिशत बच्चों ने पाई सफलता

Kiriburu (Shailesh Singh): झारखंड जैक बोर्ड की मैट्रिक (10 वीं) की परीक्षा में प्रोजेक्ट प्लस-टू उच्च विद्यालय किरीबुरु के 93.61 फीसदी छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की. इस विद्यालय से परीक्षा में 47 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इसमें से 12 बच्चे प्रथम, 30 बच्चे द्वितीय और दो बच्चे तृतीय श्रेणी से पास हुए. दो बच्चे मार्जिनल एंव 1 बच्चा परीक्षा में अनुपस्थित रहा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-thieves-took-away-jewelry-and-cash-by-breaking-the-lock-of-the-house/">बहरागोड़ा

: घर का ताला तोड़कर जेवर और नगदी ले गए चोर

विद्यालय में संसाधनों का अभाव

इसकी जानकारी प्रधानाध्यापिका सुशान्ति गुड़िया ने दी. उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय प्रारम्भ से हीं शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी की समस्या से जूझ रहा है. विद्यालय का इन्फ्रास्ट्रक्चर व तमाम व्यवस्था चरमराई हुई है. यहां तमाम प्रकार की सुविधाओं व संसाधनों का भारी अभाव है. सुशान्ति ने बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp