Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा से भुवनेश्वर जा रही मां नामक यात्री बस व एक ट्रक में भीषण टक्कर हुई. इस दुर्घटना में ट्रक के चालक की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई है. यह घटना 14-15 जून की मध्य रात्रि ओडि़सा के क्योंझर जिला स्थित पीपली कॉलेज क्षेत्र में हुई. घटना के बाबत बताया जा रहा है कि उक्त बस गुवा से भुवनेश्वर के लिये 14 जून को देर शाम रवाना हुई थी. घटनास्थल पर बस चालक ने यात्रियों को शौच कराने हेतु रोका था. बस से सभी यात्री शौच करने उतरे थे. तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही एक ट्रक ने बस के पीछे जोरदार धक्का मार दिया. इस धक्के से दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा. वहीं ट्रक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-in-railway-employees-quarter-in-parsudih-family-had-gone-to-munger/">Jamshedpur
: परसुडीह में रेलवे कर्मचारी के क्वार्टर में चोरी [wpse_comments_template]
Kiriburu : गुवा से भुवनेश्वर जा रही बस को ट्रक ने मारी टक्कर, ट्रक चालक की मौत

Leave a Comment