Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा के छोटानागरा थाना अन्तर्गत तितलीघाट गांव के समीप किरीबुरु-छोटानागरा मुख्य सड़क को गुरुवार रात तीन हाथियों के समूह ने जाम कर दिया. हाथियों के अचानक सड़क पर आ जाने से यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई. हालांकि वाहन चालक अपने वाहन लेकर दुसरे मार्ग से अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए. सभी ने छोटानागरा थाना पहुंच इसकी जानकारी थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा को दी. हाथियों के इस समूह से यात्रियों व आसपास के ग्रामीणों में भारी भय व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें : जगन्नाथपुर : ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में दोनों चालक की मौके पर मौत
राहगीरों को सुरक्षित भेजने का प्रयास
हाथियों के झुंड से तितलीघाट, जोजोगुटू, बाईहातु, बहदा, छोटानागरा एंव आसपास गांव के ग्रामीणों में भारी भय व्याप्त है. हाथी उनके गांव में नहीं घुसे इसके लिए पहले से सतर्क हो गये हैं. ग्रामीणों में भय है कि कहीं बारिश के मौसम में हाथी उनका घर न तोड़ दे. थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा ने कहा कि वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी जा चुकी है. यह प्रयास किया जा रहा है कि हाथियों को सड़क से हटवाया जाये ताकि यात्रियों को उनके गणतव्य की ओर सुरक्षित भेजा जा सके.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : आगामी पर्व-त्यौहार को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
पटाखे से भी नहीं डर रहा हाथियों का झुंड
इस बाबत जब गुवा वन विभाग के रेंजर छोटे लाल मिश्रा से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की तीन हाथियों के मुख्य सड़क पर आने जानकारी प्राप्त हुई है. इससे आवागमन प्रभावित हुआ है. वन विभाग कि दो टीम हाथियों को सुरक्षित जंगल में भेजने में लगी है. अभी हाथी मुख्य सड़क से अलग हटकर किनारे जंगल में है. इस पर हमारी टीम नजर रख रही है. मालुम ही कि हाथियों के समूह ने करमपदा के तोपाडीह में एक युवक बिमल बारला को कुचल दिया था जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी. इसके बाद मारंगपोंगा के तीन ग्रामीणों का घर तोड़कर सीधे किरीबुरू शहर में पहुंचा. वापस लौटकर वह गुवा शहर पहुंचा एंव आज रात पुनः तितलीघाट गांव क्षेत्र में पहुंच गया. यह हाथी निडरता से घूम रहा है और पटाखे की आवाज से भी भाग नहीं रहा है.