: नग्न हालत में मिला युवती का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
वन विभाग के मौन से ग्रामीण आक्रोशित
[caption id="attachment_702767" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="400" /> ओम शांति स्थल मंदिर में भोग बनाने लिए लगा टेंट[/caption] बता दें कि मंदिर क्षेत्र मुख्य सड़क किनारे स्थित है. यहां निरंतर हाथियों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे वहां से गुजरने वाले लोग व ग्रामीण काफी परेशान हैं. इसे लेकर लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है. ग्रामीणों के अनुसार हाथियों ने जहां महीनों से शरण ले रखी है वह स्थान झारखण्ड-ओडिशा सीमा पर है. ओडिशा के कुछ हाथी दांत तस्कर दतैल हाथी का शिकार कर उसकी दांत की तस्करी करने की तैयारी में भी लगे हैं. अगर किसी हाथी की हत्या हुई तो उसके लिए वन विभाग को ही दोषी माना जाएगा. हाथियों को नुकसान होने पर किरीबुरू-मेघाहातुबुरु एवं बराईबुरु-टाटीबा के ग्रामीण इसका विरोध करने की तैयारी में हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment