शिवलीबाड़ी अंसार मुहल्ला में पेयजल के लिए हंगामा
पुलिया से होकर नवागांव आदि क्षेत्रों में जाते हैं ग्रामीण
उन्होंने बताया कि वर्षा के समय यह पुलिया ग्रामीणों के लिये काफी अहम हो जाती है, क्योंकि इसी पुलिया से होकर ग्रामीण नवागांव आदि क्षेत्रों में जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिया का पिलर बह जाने की शिकायत अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से किया जा चुका हैं. लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, आम दिनों में इस पुलिया के नीचे ग्रामीण स्नान, कपड़ा धोने आदि का कार्य करते हैं. भय इस बात का भी है कि अगर वाहन गुजरते समय अथवा ऐसे ही पुलिया धंस गई तो फिर बड़ी दुर्घटना घट सकती है. मालूम हो कि ग्रामीण जल्द पुलिया को ठीक करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : तीन">https://lagatar.in/jharkhand-news_-dvc-will-do-power-distribution-and-revenue-collection-work-in-7-districts-in-three-months/">तीनमाह में 7 जिलों में बिजली वितरण और राजस्व वसूली का काम करेगा डीवीसी [wpse_comments_template]

Leave a Comment