Search

किरीबुरु : करमपदा बाजार के समीप जर्जर पुलिया पर हो सकती है कभी भी बड़ी दुर्घटना

Kiriburu :  किरीबुरु उतरी पंचायत के करमपदा बाजार के समीप स्थित जर्जर पुलिया कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकती है. विदित हो कि उक्त पुलिया के बीच का पिलर पिछले दिनों आयी भीषण वर्षा की वजह से पानी के तेज बहाव में बह गया था. लेकिन इस घटना के बाद से अब तक जिला प्रशासन ने पुलिया की मरम्मत नहीं करायी है. मालूम हो कि इस पुलिया के ऊपर से प्रतिदिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. हालांकि, सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से वाहनों का आवागमन काफी कम होता है. करमपदा के मुंडा राजेश, चन्द्रराम मुंडा, मनोज शर्मा, उदियान मुंडा आदि ने बताया की यह पुलिया करमपदा व नवागांव को आपस में जोड़ती है. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-uproar-for-drinking-water-in-shivlibari-ansar-mohalla/">धनबाद:

शिवलीबाड़ी अंसार मुहल्ला में पेयजल के लिए हंगामा

पुलिया से होकर नवागांव आदि क्षेत्रों में जाते हैं ग्रामीण

उन्होंने बताया कि वर्षा के समय यह पुलिया ग्रामीणों के लिये काफी अहम हो जाती है, क्योंकि इसी पुलिया से होकर ग्रामीण नवागांव आदि क्षेत्रों में जाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिया का पिलर बह जाने की शिकायत अनेकों बार प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से किया जा चुका हैं. लेकिन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, आम दिनों में इस पुलिया के नीचे ग्रामीण स्नान, कपड़ा धोने आदि का कार्य करते हैं. भय इस बात का भी है कि अगर वाहन गुजरते समय अथवा ऐसे ही पुलिया धंस गई तो फिर बड़ी दुर्घटना घट सकती है. मालूम हो कि ग्रामीण जल्द पुलिया को ठीक करने की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़े : तीन">https://lagatar.in/jharkhand-news_-dvc-will-do-power-distribution-and-revenue-collection-work-in-7-districts-in-three-months/">तीन

माह में 7 जिलों में बिजली वितरण और राजस्व वसूली का काम करेगा डीवीसी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp