Search

किरीबुरु : सेल के ठेका मजदूरों के वेतन समझौते को लेकर दिल्ली में चल रही है बैठक

Kiriburu : सेल के ठेका मजदूरों के वेतन समझौते को लेकर दिल्ली में बैठक चल रही है. नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर स्टील इंडस्ट्री (एनजेसीएस) की सब-कमेटी की बैठक में यूनियन के प्रतिनिधि भी शामिल हैं. इस दौरान ठेका मजदूरों के न्यूनतम वेतन की मांग सभी यूनियन के सदस्य कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन सिर्फ एलाउंस बढ़ाने की बात कर रहा है. सभी इकाइयों में सामान्य रूप से न्यूनतम वेतन लागू करने को लेकर प्रबंधन तैयार नहीं है. दोनों तरफ से चर्चा का दौर जारी है. बैठक में सेल प्रबंधन कंपनी के परफॉर्मेंस और पॉलिसी पर बात कर रही है. एडब्ल्यूए की राशि को बेसिक में जोड़कर दी जाएगी. लेकिन राशि कितनी होगी, अब तक इसका खुलासा प्रबंधन नहीं कर सका है. इसे भी पढ़े : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-west-singhbhum-district-athletics-team-announced-for-state-level-athletics-competition/">चाईबासा

: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए पश्चिम सिंहभूम जिला एथलेटिक्स टीम की घोषणा

प्रबंधन पेश कर सकती है कमेटी की रिपोर्ट

सीटू यूनियन मेघाहातुबुरु इकाई के अध्यक्ष निरंजन शाह ने बताया कि बैठक में ठेका मजदूरों के विषय पर एक कमेटी की रिपोर्ट भी प्रबंधन पेश कर सकती है. हालांकि, रिपोर्ट में क्या है, इसका राज बैठक के बाद ही खुलेगा. विदित हो कि इस बैठक में एचएमएस से राजेंद्र सिंह, इंटक से वीरेंद्र चौबे, एटक के रामाश्रय प्रसाद, बीएमएस के उद्योग प्रभारी डीके पांडेय और सीटू के ललिल मोहन मिश्र शामिल हैं. इसे भी पढ़े : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-training-to-identify-cataract-patients-given-to-sahiyas/">चक्रधरपुर

: सहियाओं को दिया गया मोतियाबिंद के मरीजों की पहचान करने का प्रशिक्षण
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp