Search

किरीबुरु : मेघाहातुबुरु लोकेश्वर मंदिर से महावीर व भगवान राम की तस्वीर से सुशोभित झंडों की निकली शोभायात्रा

Kiriburu : किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर, मेघाहातुबुरु स्थित काली मंदिर और मुर्गापाड़ा स्थित महावीर मंदिर से 10 अप्रैल को रामनवमी के शुभ अवसर पर महावीर व भगवान राम की तस्वीर से सुशोभित झंडों की भव्य शोभा यात्रा निकली. बाद में एक साथ मिलकर पूरे शहर में घूमी. इस शोभा यात्रा का सबसे अहम एवं ऐतिहासिक बात यह थी कि इस शोभा यात्रा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई व सरना धर्म के लोग संयुक्त रुप से शोभायात्रा में शामिल हुये. उक्त सभी धर्म के लोगों ने न सिर्फ शोभा यात्रा में शामिल हुये बल्कि वह हिन्दुओं के साथ पारम्परिक हथियारों के साथ करतब व युद्ध कला का प्रदर्शन करने के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के युवक अपने-अपने हाथों में भगवान राम व हनुमान की तस्वीर युक्त ध्वज थामे घूमते रहे. [caption id="attachment_287396" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/KIRIBURU-LOKESHWAR-MANDIR-JULUS-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> बजरंगबली का झंडा लहराता शहबाज.[/caption] इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-dumka-woman-trapped-in-trikuti-mountain-ropeway-rescued-by-air-force-team/">देवघर

: त्रिकुटी पहाड़ रोपवे में फंसी दुमका की महिला को एयर फोर्स की टीम ने बचाया
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/KIRIBURU-LOKESHWAR-MANDIR-JULUS-2-360x180.jpg"

alt="" width="360" height="180" /> रामनवमी के दिन लोहरदगा जैसे कई शहर संप्रदायिक झगड़ों से जलता रहा लेकिन किरीबुरु के सभी धर्म के लोगों ने आपसी एकता दिखाते हुये धर्म व जिती के नाम पर हिंसा फैलाने व समाज को अशांत करने वाला लोगों को संदेश दे रहे थे. यहाँ के विभिन्न धर्म व समुदाय के लोगों का एक हीं कहना था कि, लोगों को एक-दूसरे से नफरत करने की कैसे मिल जाती है फुर्सत, हमारे पास तो अपनों से प्यार करने के लिये भी समय कम पड़ जाता है. लोगों ने कहा कि हमारी लडा़ई सिर्फ भूख, बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं, समाज के बीच छिपे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों जो समाज में विद्वेष फैलाने व जहर घोलने का कार्य करते हैं के खिलाफ होनी चाहिये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp