alt="" width="350" height="250" /> बजरंगबली का झंडा लहराता शहबाज.[/caption] इसे भी पढ़ें : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-dumka-woman-trapped-in-trikuti-mountain-ropeway-rescued-by-air-force-team/">देवघर
: त्रिकुटी पहाड़ रोपवे में फंसी दुमका की महिला को एयर फोर्स की टीम ने बचाया
alt="" width="360" height="180" /> रामनवमी के दिन लोहरदगा जैसे कई शहर संप्रदायिक झगड़ों से जलता रहा लेकिन किरीबुरु के सभी धर्म के लोगों ने आपसी एकता दिखाते हुये धर्म व जिती के नाम पर हिंसा फैलाने व समाज को अशांत करने वाला लोगों को संदेश दे रहे थे. यहाँ के विभिन्न धर्म व समुदाय के लोगों का एक हीं कहना था कि, लोगों को एक-दूसरे से नफरत करने की कैसे मिल जाती है फुर्सत, हमारे पास तो अपनों से प्यार करने के लिये भी समय कम पड़ जाता है. लोगों ने कहा कि हमारी लडा़ई सिर्फ भूख, बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं, समाज के बीच छिपे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों जो समाज में विद्वेष फैलाने व जहर घोलने का कार्य करते हैं के खिलाफ होनी चाहिये. [wpse_comments_template]

Leave a Comment