Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की राउरकेला स्टील प्लांट के छह अधिकारियों की टीम विभागीय आदेश के तहत ओडिशा ग्रुप ऑफ माइन्स की बोलानी, बर्सुवां एंव काल्टा खादान के दौरे पर निकली थी. परन्तु उक्त अधिकारी अपने लक्ष्य पर नहीं पहुंच कर सबसे पहले मौज-मस्ती करने हेतु 11 जुलाई की दोपहर सेल की झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइन्स की मेघाहातुबुरु स्थित मेघालया गेस्ट हाउस चले गए. राउरकेला से विशेष दौरे पर निकले उक्त अधिकारियों के आज बोलानी नहीं पहुंचने से बोलानी के सेलकर्मियों में भारी नाराजगी देखी गई.
इसे भी पढ़ें : तांतनगर">https://lagatar.in/tantnagar-tribal-dalit-backward-association-came-forward-to-help-widow/">तांतनगर
: विधवा की मदद को आगे आया आदिवासी दलित पिछड़ा संघ [caption id="attachment_355332" align="aligncenter" width="363"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/WhatsApp-Image-2022-07-11-at-6.58.30-PM-1.jpeg"
alt="" width="363" height="457" /> अधिकारियों के विभागीय टूर से संबंधित आदेश पत्र[/caption]
खादानों की स्थिति से होना था अवगत
बोलानी के सेलकर्मियों ने लगातार न्यूज को बताया की 11 जुलाई से 13 जुलाई तक उक्त अधिकारियों को बोलानी, बर्सुवाँ, काल्टा खादान एंव सेलकर्मियों के आवासीय क्षेत्र आदि का दौरा के अलावे अधिकारियों व मजदूर प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर ओडिशा ग्रुप ऑफ माइन्स की खादानों की स्थिति से अवगत होना था. लेकिन वह ऐसा नहीं कर झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइन्स की गेस्ट हाउस में ठहर कर मौज-मस्ती कर रहे हैं. सेलकर्मियों ने व्यंग्य लहजे में कहा कि क्या झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस भविष्य में ओडिशा के अधीन आने वाली है. जिस वजह से वे वहाँ विशेष रुप से समय दे रहे हैं. वह लोग विभागीय दौरा को पुरा करने के बाद मेघालया में रुक मौज-मस्ती करते तो कोई आपत्ती नहीं होती. मेघालया गेस्ट हाऊस भी सेल एंव हम सेलकर्मियों का हीं अंग है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-villagers-demonstrated-in-jorapokhar-demanding-to-solve-the-problem-of-electricity/">चाईबासा
: जोड़ापोखर में बिजली की समस्या को दुर करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन सन सेट प्वाइंट से सारंडा की खूबसूरत नजारों को देखा
उक्त अधिकारियों की टीम में अवकाश मल्लिक, महाप्रबंधक परिवहन, एस आर बेहरा, उप महाप्रबंधक, एफ एंड ए, संपद मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक, रेफरेक्ट्रीज, अनिकेत चन्द्रा, वरिष्ठ प्रबंधक, ब्लास्ट फार्नेश, आर के साहू, वरिष्ठ प्रबंधक, एफ एंड ए तथा पी एन एम स्वामी, वरिष्ठ प्रबंधक, कोक ओभेंस शामिल हैं. उक्त अधिकारियों को 11 जुलाई को सेल की बोलानी खादान के माऊंट गेस्ट हाऊस में 4 कमरा आरक्षित था लेकिन सभी अधिकारी वहाँ नहीं पहुंचकर सेल की मेघालया गेस्ट हाऊस पहुंचे. मेघालया गेस्ट हाऊस में दोपहर में लंच किया तथा शाम में सन सेट प्वाइंट से सारंडा की खूबसूरत नजारों को देखा. सूत्रों अनुसार सभी अधिकारी आज रात्रि विश्राम मेघालया गेस्ट हाऊस में हीं कर 12 जुलाई को सुबह ब्रेकफास्ट कर बोलानी के लिये रवाना होंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment