Kiriburu (Shailesh Singh) : नोवामुंडी थाना अन्तर्गत टाटा स्टील के कुटिंगता स्थित हवाई पट्टी पर बुधवार की रात एक अज्ञात युवक की बदमाशों ने निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी. बदमाशों ने पत्थरों व डंडों से मार-मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक लुंगी, कमीज व सामान्य चप्पल पहने हुए है. इससे संभावना जताई जा रही है कि वह आसपास के गांव का ही होगा. इसे भी पढ़ें : राजस्व">https://lagatar.in/kk-pathaks-name-plate-removed-from-revenue-and-land-reforms-department/">राजस्व
एवं भूमि सुधार विभाग से हटा केके पाठक का नेम प्लेट, शिक्षा विभाग में री-एंट्री के कयास यह घटना टाटा स्टील के सिक्यूरिटी यार्ड के सामने ही घटित हुई है. वहां रात में दो सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर तैनात रहते हैं. बदमाशों ने युवक की दोनों आंख फोड़ दी और चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह से कूच दिया है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : टाटा स्टील की कुटिंगता हवाई पट्टी पर युवक की आंख फोड़ और सिर कूच कर हत्या

Leave a Comment