बढ़ता जा रहा है चांडिल डैम का जलस्तर, विस्थापितों में बेचैनी
बड़ाजामदा के फुटबॉल मैदान व स्कूल एरिया के घरों में घुसा बाढ़ का पानी
[caption id="attachment_393995" align="aligncenter" width="350"]alt="" width="350" height="250" /> घर में घुसा बाढ़ का पानी.[/caption] [caption id="attachment_393993" align="aligncenter" width="350"]
alt="" width="350" height="250" /> छोटानागरा में घर में घुसा पानी.[/caption] इस अंडर पास में लगभग 5-6 फीट ऊंचा पानी भरा हुआ है. इससे रेलवे के इस पुल के क्षतिग्रस्त होने का भी खतरा बना हुआ है. इस रेलवे पुल से होकर ही गुवा, बड़बिल, बड़ाजामदा से लेकर चाईबासा व जमशेदपुर तक तमाम यात्री ट्रेनें व मालगाड़ी चलती है. दूसरी तरफ बड़ाजामदा के फुटबॉल मैदान व स्कूल एरिया के घरों में भी बाढ़ का पानी घुसने का खतरा बना हुआ है. हालांकि बरसात से पूर्व जिप सदस्य देवकी कुमारी, युवा उद्योगपति संजय कुमार सारंडा व स्थानीय जनता के सहयोग से जेसीबी मशीन के सहारे मुख्य नाले की सफाई व चौड़ीकरण का कार्य किया गया था. इस वजह से लोगों को भारी राहत अब तक मिली है. अन्यथा इतना बारिश में बड़ाजामदा में बाढ़ आ जाता. इसके अलावा सारंडा के छोटानागरा में दर्जनों लोगों के घरों में वर्षा का पानी घुस गया है. सभी क्षेत्र जलमग्न है. इसे भी पढ़े : बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-8-feet-python-caught-in-a-net-in-the-drain-villagers-will-hand-over-to-the-forest-department/">बहरागोड़ा:
नाला में लगे जाल में फंस गया 8 फीट का अजगर, वन विभाग के हवाले करेंगे ग्रामीण [wpse_comments_template]

Leave a Comment