kiriburu : सेल की गुवा प्रबंधन द्वारा सीजीएम विपिन कुमार गिरी के नेतृत्व में 24 मई की रात गुवा क्लब में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में पद्मश्री से सम्मानित हिंदी फिल्मों के महान एक्टर मनोज बाजपेयी को सम्मानित किया गया. इस दौरान सेल के मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी व महिला समिति की अध्यक्ष स्मिता गिरी ने पद्मश्री मनोज बाजपेयी, फिल्म के डायरेक्टर देवाशीष माखिया, फिल्म के प्रोड्यूसर अनुपमा बोसे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज बाजपेयी व सीजीएम ने दीप प्रज्जवलित कर किया. दर्शकों को संबोधित करते हुये मनोज बाजपेयी ने कहा कि गुवा में लगातार पांच दिनों तक की गई जोराम फिल्म की शूटिंग में सभी लोगों का भरपूर सहयोग रहा है. इसमें सीआईएसएफ के जवान, झारखंड पुलिस, सेल के अधिकारी व गुवा के स्थानीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है. इनके सहयोग से ही इस फिल्म की शूटिंग संभव हो पाई है. [caption id="attachment_317155" align="aligncenter" width="600"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/manoj1.jpg"
alt="" width="600" height="316" /> सेल के अधिकारीयों के साथ मनोज वाजपेयी.[/caption]
इसे भी पढ़ें :चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-teachers-posted-in-jamshedpur-colleges-for-three-years-will-be-transferred-list-of-10-ready/">चाईबासा:
जमशेदपुर के कॉलेजों में तीन साल व अधिक समय से पदस्थापित शिक्षकों का होगा तबादला, 10 की सूची तैयार फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों को काफी पसंद आएगी
[caption id="attachment_317157" align="aligncenter" width="300"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/33-2-300x199.jpeg"
alt="" width="300" height="199" /> दीप प्रज्जवलित करते मनोज बाजपेयी व अन्य.[/caption] उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म जोराम नक्सल घटनाओं पर आधारित है. सारंडा कभी नक्सलियों का गढ़ रहा था. फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों को काफी पसंद आएगी. इस दौरान दर्शकों ने मनोज बाजपेयी से कई सवाल भी पूछे, जिसका बहुत ही सरीके से उन्होंने जवाब दिया. साथ ही इस मंच से मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म गैंग ऑफ वासेपुर व सत्या का डायलॉग भी दर्शकों को सुनाया. विदित हो कि मनोज बाजपेयी पिछले पांच दिनों से सेल की गुवा के विभिन्न खदानों में अपनी आने वाले फिल्म जोराम की शूटिंग कर रहे थे. वहीं, 25 मई की सुबह लगभग सात बजे वह अपनी पूरी टीम के साथ रवाना हो गये. उन्होंने पांचवें दिन सारंडा जंगल के बोकना स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर क्षेत्र में शूटिंग की थी. इस फिल्म का बजट काफी बड़ा है. साथ ही इसमें गुवा के स्थानीय कलाकारों को भी रोल दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-trade-union-citu-handed-over-demand-letter-to-meghahatuburu-management-regarding-various-demands/">किरीबुरु
: विभिन्न मांगों को लेकर ट्रेड यूनियन सीटू ने मेघाहातुबुरु प्रबंधन को सौंपा मांगपत्र मंच का संचालन सेल अधिकारी नरेंद्र कुमार झा ने किया
कार्यक्रम के अंत में सेल के अधिकारियों, महिला समिति व दर्शकों ने मनोज बाजपाई के साथ फोटो खिंचवाया. मंच का संचालन सेल अधिकारी नरेंद्र कुमार झा ने किया. इस दौरान सीजीएम विपिन कुमार गिरी, श्रीमंत नारायण पंडा, डॉ. आनंद, सीआईएसएफ कमांडेंट रेभी शर्मा, उप कमांडेंट राकेश चंदन, गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, चाईबासा डीएफओ चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा, जिप सदस्य देवकी कुमारी, गुवा पूर्वी मुखिया चांदमनी लागुरी, पश्चिमी मुखिया पद्मिनी लागुरी, डॉ. सीके मंडल, डॉ. विप्लव दास सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template] फोटोः- दीप प्रज्जवलित करते मनोज बाजपेयी व अन्य तथा कार्यक्रम से संबंधित तस्वीरें।
Leave a Comment