Search

किरीबुरु : बारिश के बाद मेघाहातुबुरु में छाया घना कोहरा

Kiriburu (Shailesh Singh) : कोहरे की घनी चादर ने सुबह के समय किरीबुरु मेघाहातुबुरु शहर को ढक लिया.  दो दिन के बाद एक बार पुन:  मौसम ने करवट ली है.  23 अगस्त की रात से निरंतर जारी रिमझिम वर्षा और घने कोहरे की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. किरीबुरु और मेघाहातुबुरु शहर के मौसम का मजा लेने लोग बाहर से आ रहे हैं. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-60-percent-paddy-cultivation-wasted-the-district-the-department-is-emphasizing-on-doing-alternative-agriculture/">चाईबासा

: जिले में 60 प्रतिशत धान की खेती बर्बाद, विभाग वैकल्पिक कृषि करने पर दे रहा जोर

वाहन चालक को हो रही है परेशानी

[caption id="attachment_397748" align="aligncenter" width="1156"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/7-4.jpeg"

alt="" width="1156" height="521" /> मेघाहातुबुरु में छाया घना कोहरा.[/caption] घने कोहरे ने पूरे शहर को घेर रखा है. कोहरे की वजह से 20-25 मीटर दूर खडे़ लोगों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.  वाहन चालक लाइट जलाकर चलने को मजबूर है. अधिक कोहरा में वाहन चालकों को दूर का स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था. स्कूली बच्चों को भी स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. दोपहर बाद शहर में भारी वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-60-percent-paddy-cultivation-wasted-the-district-the-department-is-emphasizing-on-doing-alternative-agriculture/">चाईबासा

: जिले में 60 प्रतिशत धान की खेती बर्बाद, विभाग वैकल्पिक कृषि करने पर दे रहा जोर
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp