Search

किरीबुरु : करमपदा व दीघा गांव के सीआरपीएफ कैम्प के पास हेलीपैड पर उतरा वायुसेना का हेलिकॉप्टर

Kiriburu : नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल स्थित करमपदा और दीघा के सीआरपीएफ कैम्प के बगल में बनाए गए हैलीपैड पर कुछ मिनटों के अंतराल पर वायुसेना का हेलिकॉप्टर को उतारा गया. वहां हेलिकॉप्टर का ट्रायल लैंडिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. करमपदा के ग्रामीणों ने बताया कि दिन के लगभग 10.30 बजे के करीब वायुसेना का उक्त हेलिकॉप्टर सीआरपीएफ कैम्प के बगल में स्थित हेलीपैड पर उतरा और पुनः बिना विलम्ब किए वापस उड़ान भर दिया. ऐसी ही स्थिति सारंडा के दीघा गांव स्थित सीआरपीएफ कैम्प के बगल में बने हेलीपैड पर दिखी. इस संबंध में किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर और सीआरपीएफ-197वीं बटालियन की सहायक कमांडेंट नूपुर चक्रवर्ती से अलग-अलग सम्पर्क करने पर दोनों ने एक ही बात कही कि यह रूटीन वर्क है, जिसके तहत समय-समय पर हेलिकॉप्टर लैंडिंग का अभ्यास होता रहता है. उल्लेखनीय है कि सारंडा अत्यन्त नक्सल प्रभावित और ओडिशा सीमा से लगा क्षेत्र के साथ-साथ नक्सलियों का रेड कॉरिडोर है. तमाम बडे़ नक्सली सारंडा होकर ही झारखंड-ओडिशा समेत अन्य राज्यों में जाते हैं. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/promotion-of-31-ips-of-bihar-cadre-patna-ssp-upendra-sharma-became-dig/">बिहार

कैडर के 31 IPS का प्रमोशन, पटना SSP उपेंद्र शर्मा बने DIG
सूत्रों के अनुसार भाकपा माओवादी का शीर्ष नक्सली नेता सह 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली अनमोल दा उर्फ समर जी भी अपने दस्ते के साथ पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के जंगल में कुछ अन्य बडे़ नक्सलियों के साथ शरण लिए हुए है. संभावना जताई जा रही है कि अनमोल दा अपने मारक दस्ते के साथ सारंडा होते हुए ओडिशा क्षेत्र में जा सकता है. अनमोल ओडिशा जाने के लिए करमपदा और दीघा गांव के बीच का जंगल इस्तेमाल करता है. अनमोल की टीम को घेरने की कोशिश में पुलिस व सीआरपीएफ पिछले कुछ दिनों से निरंतर लगी हुई है. उसे घेरने के दौरान मुठभेड़ होने पर जवानों को तत्काल सभी तरह की सहायता पहुंचाने के लिए  भी यह ट्रायल हो सकता है. हालांकि ऐसा ट्रायल समय-समय पर सारंडा स्थित हेलीपैडों पर वायुसेना का हेलिकॉप्टर करते रहती है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp