Kiriburu (Shailesh Singh): कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी, रविवार को सुबह 10 बजे अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा अर्चना गुवा खदान के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता एवं पुजारी नागेंद्र पाठक की अगुवाई में योग मंदिर परिसर में की गई. पूजा पूरी श्रद्धा के साथ की गई. गुवा क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर आंवले के पेड़ की पूजा की एवं आशीर्वाद लिया.
भंडारे में तीन हजार लोगों ने भोग ग्रहण किया
इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें करीब तीन हजार लोगों ने भोग ग्रहण किया. मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने कहा कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि जिसे अक्षय नवमी भी कहा जाता है का खास महत्व है कि अक्षय नवमी के दिन पूजा अर्चना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. आंवला वृक्ष की पूजा विधि- विधान से की जानी चाहिए.
प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की जरूरत : एसपी दास
महाप्रबंधक एसपी दास ने कहा कि आज जरूरत है प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की और पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की, तभी हम और हमारे परिवार सुखी संपन्न होंगे. पुजारी नागेंद्र पाठक ने तीन हजार श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाकर उनके अक्षय सौभाग्य की कामना की.
पर्यावरण शुद्धि और मानव कल्याण की कामना
उप महाप्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह ने पर्यावरण शुद्धि के साथ साथ ईश्वर से मानव कल्याण की कामना की. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, डॉक्टर सीके मंडल, डॉ. टीसी. आनंद, कविता देवांगन, डी देवांगन, नित्यानंद प्रसाद, मनमोहन चौबे, मयूर चौबे, राकेश झा, डॉ आदित्य पारीक, बेबी पाठक, एस के पाण्डे, संगीता पाण्डे, स्नेहा गुप्ता, नेहा गुप्ता, संदीप गुप्ता, अरुण कुमार वर्मा, पंकज कुमार गुप्ता, पिंकी गुप्ता व अन्य शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : सत्तारूढ़ पार्टी के लिए व्यापारियों से वसूली कर रहे हैं पुलिस पदाधिकारीः बाबूलाल मरांडी
Leave a Reply