Kiriburu : 3 मई को गुवा में अक्षय तृतीया सह भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर कारो नदी में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर शिव मंदिर, जगन्नाथ मंदिर एवं मां काली मंदिर में पूजा अर्चना कर अक्षय फल की प्रार्थना की. वैशाख शुक्लपक्ष तृतीया को परशुराम जी के जन्मोत्सव के तौर पर मनाया जाता है. पौराणिक मान्यता है कि भगवान परशुराम को विष्णु जी के दस अवतारों में छठा अवतार माना गया है. इसे भी पढ़ें : अक्षय">https://lagatar.in/the-doors-of-gangotri-yamunotri-dham-opened-on-akshaya-tritiya-cm-dhami-was-also-present/">अक्षय
तृतीया पर खुले गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट, CM धामी भी रहे मौजूद पंडित जितेंद्र पंडा ने गुवा जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी को परशुराम के अवतार में सुसज्जित कर पूजा अर्चना की. वहीं इस बार अक्षय तृतीया को लेकर बाजार में आभूषणों आदि की खरीदारी कम देखी गई. इसका मुख्य वजह लौहांचल की तमाम निजी खदानों के बंद होने की वजह से उत्पन्न बेरोजगारी व आर्थिक संकट है. इस अवसर पर जितेंद्र पंडा, पंकज शर्मा, संतोष बेहरा, सीमा प्रधान, आशुतोष एंव आयुष सहित अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]
किरीबुरु : अक्षय तृतीय सह भगवान परशुराम जी की जयंती मनाई गई

Leave a Comment