Search

किरीबुरु : अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने गुवा खदान जेनरल ऑफिस गेट पर किया प्रर्दशन

Kiriburu : सेल की गुवा खदान के जेनरल ऑफिस गेट पर आजसू पार्टी से संबद्ध अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. यह प्रर्दशन सारंडा मंडल अध्यक्ष समीर शेख के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान संघ ने अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रबंधन के सीजीएम से वार्ता कर उन्हें मांग पत्र भी सौंपा. मौके पर समीर शेख ने कहा कि अगर प्रबंधन हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आठ अप्रैल को गुवा खदान का उत्पादन व डिस्पैच शांतिपूर्ण तरीके से ठप कर दिया जायेगा. [caption id="attachment_274485" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/ajsu-1-1.jpg"

alt="" width="600" height="270" /> आंदोलन स्थल पर जाते लोग.[/caption]

रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाये: समीर शेख

तीन सूत्री मांगों के बारे में समीर शेख ने कहा कि वर्ष 2015 में गुवा खदान में 350 ठेका व सप्लाई मजदूरों को स्थायी नौकरी दिया गया था. इसके बाद से ठेका मजदूरों का काफी पद रिक्त हो गया है. उस रिक्त पदों पर स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाये. इसके अलावा आशाएं हैडलूम सेंटर में कार्यरत मजदूरों को अन स्किल्ड के रूप में बतौर मजदूरी प्रतिदिन 437 रुपये दिया जाये. खदान के विभिन्न क्षेत्रों में पहले प्राइवेट सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में 150 गार्ड रखा गया था. इसे घटाकर अब मात्र 35-40 कर दिया गया है. सिक्यूरिटी गार्ड के इस खाली पदों पर आस-पास गांव के बेरोजगारों को नियुक्त किया जाये. इसे भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-worship-of-mother-sheetla-started-with-pomp-in-birsinghpur-devotees-gathered/">निरसा

: बीरसिंहपुर में धूमधाम से शुरू हुई मां शीतला की पूजा, उमड़े भक्त

मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चित कालीन उत्पादन व डिस्पैच को कर दिया जाएगा बंद

उन्होंने कहा कि अब तक पांच बार प्रबंधन को आवेदन दिया जा चुका है, लेकिन प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रही है. अगर इस बार भी हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आठ अप्रैल को एक दिवसीय उत्पादन व डिस्पैच बंद किया जाएगा. इस पर भी मांगे पूरी नहीं हुई तो बाद में अनिश्चित कालीन उत्पादन व डिस्पैच को बंद कर दिया जाएगा. इस आंदोलन में विनोद गोप, अविनाश नायक, बब्लू दास, मंगल बिरुवा, अविनाश तांती, अर्पित केरकेट्टा, सूरज दास, महावीर दास, रुप सिंह कच्छप, विकास बिरुवा, राजेश मिंज, गणेश हेस्सा आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/countrys-economy-has-suffered-a-big-setback-keep-being-proud/">देश

की अर्थव्यवस्था को लगा है बड़ा झटका, आप गर्व करते रहिये
[wpdiscuz-feedback id="qe8ewvb379" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp