Search

किरीबुरु : अखिल झारखंड श्रमिक संघ 20 को सेल की गुवा खदान का डिस्पैच करेगा बंद

Kiriburu/Gua : आजसू पार्टी की मजदूर प्रकोष्ठ अखिल झारखंड श्रमिक संघ के सारंडा मंडल अध्यक्ष समीर शेख की अध्यक्षता में गुरुवार को बेरोजगारों की बैठक हुई. बैठक गुवा थाना अन्तर्गत नुईया गांव में हुई. इसमें अध्यक्ष समीर शेख ने कहा कि वर्ष 2008 और वर्ष 2015 में सेल की गुवा खादान में हुई बहाली के बाद से कोई बहाली नहीं हुई. अब सैकड़ों पद रिक्त हैं, जिसे भरा नहीं जा रहा है. गुवा खदान के तमाम रिक्त पदों पर स्थानीय व खदान से प्रभावित गांवों के बेरोजगारों को 100 फीसदी नियुक्ति हेतु पूर्व में प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-naxalite-mangra-a-reward-of-two-lakhs-killed-in-a-police-encounter-in-goilkera-forest/">किरीबुरु

: गोईलकेरा के जंगल में दो लाख का ईनामी नक्सली मंगरा पुलिस मुठभेड़ में ढेर
प्रबंधन ने अब तक उसका कोई सकारात्मक जबाब नहीं दिया है. इस कारण 20 दिसंबर को गुवा खदान का डिस्पैच ठप करने का फैसला किया गया है. बैठक में संघ के सारंडा मंडल के उपाध्यक्ष अर्पित केरकेट्टा, राजेश मिंज, लांगो चाम्पिया, चंद्र बोदरा, बबलू गोप, चुन्नीलाल बोयपाई, हरदेव सिरका, संजय चाम्पिया, चुन्नीलाल चाम्पिया, रोया सुरीन समेत विभिन्न गांवों के ग्रामीण पुरुष और महिलाएं मौजूद थीं. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp