Kiriburu (Shailesh Singh) : गंगदा पंचायत के रोवाम गांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन सही तरीके से नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान है. इसकी वजह से बच्चों को नियमित पौष्टिक अहार भी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर जब लगातार न्यूज संवाददाता ने इस आंगनबाड़ी केन्द्र का दौरा किया, तो पाया की छः बच्चे केन्द्र के बाहर गंदे स्थान पर बैठकर खिचड़ी खा रहे थे. सेविका नर्गिश पूर्ति, पास स्थित अपने घर में थी. जबकि सहायिका नितिमा पूर्ति मौजूद थी. सेविका को घर से बुलाकर पूछने पर उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में 3 से 6 वर्ष के 24 बच्चे व 0-3 वर्ष तक के 30 बच्चे नामांकित हैं. आज सिर्फ छः बच्चे हीं आये हैं.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-health-checkup-of-680-students-in-new-colony-high-school/">आदित्यपुर
: न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय में 680 विद्यार्थियों की हुई स्वास्थ्य जांच [caption id="attachment_415622" align="aligncenter" width="542"]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/kiriburu-child-1.jpeg"
alt="" width="542" height="361" /> केन्द्र के बाहर गंदे स्थान पर बैठ खाते बच्चे[/caption]
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-an-exercise-to-demolish-the-house-of-raju-singh-who-made-the-video-viral-in-the-presence-of-heavy-police-force/">जमशेदपुर
: भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में वीडियो वायरल करनेवाले राजू सिंह का मकान जमींदोज करने की कवायद पढ़ाई नहीं होने से बच्चों ने आना कर दिया बंद
सहायिका के अनुसार बाकी दिन सभी बच्चे आते हैं. प्रत्येक दिन बच्चों को मध्यान भोजन व नाश्ता दिया जाता है. आज किसी कारणवश बच्चे नहीं पहुंचे है. जबकि अनेक ग्रामीणों ने बताया कि यह केन्द्र नियमित खुलता ही नहीं है. बच्चों को नाश्ते में मिलने वाले केला, दूध आदी पौष्टिक आहार नहीं उपलब्ध कराया जाता है. इस बाबत सेविका ने कहा कि जब वे लोग विभागीय कार्य से बाहर रहतीं हैं तो यह केन्द्र बंद रहता है. दो माह तक सहायिका बीमार थी इसलिये केन्द्र के संचालन में दिक्कत आयी थी. हालांकि ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि इस केन्द्र में बच्चों को सही से पढ़ाया भी नहीं जाता है. इसी वजह से बच्चों ने यहां आना लगभग बंद कर दिया हैं. इस केन्द्र की व्यवस्था सुधारने की मांग ग्रामीणों ने की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment