Search

किरीबुरू : दोदारी जलमीनार से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, ठेकेदार पर लगाया गड़बड़ी का आरोप

Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा स्थित गंगदा पंचायत के कुल 14 गांवों में दोदारी जलमीनार से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. इस मामले को लेकर रविवार को दोदारी स्कूल प्रांगण में स्थानीय उप मुखिया साधो चाम्पिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने एक बैठक की.  बैठक में नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं किये जाने को लेकर गहरा आक्रोश व्यक्त किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जलमिनार से गंगदा पंचायत के गंगदा, दुईया, सलाई, घाटकुड़ी, टिमरा, राडुवा, मम्मार, हिनुआ, कासिया-पेचा, सोदा, चुर्गी, दोदारी, रोवाम, कुम्बिया समेत कुल 14 गांव में पाइप लाइन बिछाकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति किया जाना था. लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं किया गया. इसे भी पढ़ें : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-police-should-keep-an-eye-on-the-activities-of-scavengers-and-hawkers-roaming-in-the-city-np-vice-president/">सरायकेला

: शहर में घूमते कबाड़ी व फेरीवालों के गतिविधियों पर नजर रखे पुलिस : नप उपाध्यक्ष

कुछ विभागीय अधिकारी को लाभ पहुंचाने का आरोप

अब इस जलमिनार से महीने में मात्र दो से पांच दिन ही पेयजल आपूर्ति की जाती है. बाकी दिन मोटर और पंप खराब होने का बहाना बनाया जाता है. इन गांव में से तीन गांव (टीमरा, सोदा एंव लेम्ब्रे) के लोगों को इस योजना का नियमित लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने इसे एक साजिश करार दिया है और ठेकेदार पर कुछ विभागीय अधिकारी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-strength-and-fitness-gym-inaugurated-by-mla/">चाकुलिया

: स्ट्रेंथ एंड फिटनेस जिम का विधायक ने किया उद्घाटन

करोड़ों खर्च होने के बाद भी नहीं मिल रहा लाभ

ग्रामीणों ने बताया कि जब इस योजना का शिलान्यास हुआ था तब पीएचडी के अधिकारी ने बताया था कि इस योजना की प्राक्कलन राशि1437.78 लाख रूपये और जल शोध संयंत्र की क्षमता- 1.20 एमएलडी होगी. इस योजना के तहत दो जलमिनारे बनेगी जिसमें 1.80 लाख लीटर क्षमता का दोदारी में एवं 1.15 लाख लीटर क्षमता का काशिया-पेचा में बनेगी. पानी पाईप की कुल लम्बाई- 56 किलोमीटर लगभग, योजना का श्रोत- कोयना नदी जिसके इंटेक वेल में 20 एचपी का मोटर लगेगा. करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी ग्रामीणों को नियमित शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है जिससे योजना में गड़बड़ी होने की आशंका बनी हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp