Kiriburu (Shailesh Singh) : झारखंड की
उपराजधानी दुमका में अंकिता की मौत पर बवाल मचा हुआ
है. पूरे राज्य सहित देशभर से लोग अंकिता की मौत से गुस्से में
हैं. सभी एक स्वर में
हत्यारें के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहे
हैं. इस मामले को लेकर
किरीबुरू कलस्टर महिला संगठन की महिलाओं में भी इसे लेकर भारी आक्रोश
है. इस मामले को लेकर
कलस्टर की महिलाओं ने आदिवासी कल्याण
केन्द्र प्रांगण में यशोदा गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक कर अंकिता की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन
रखा. इसके बाद सभी ने सरकार से मांग किया की मुख्य आरोपी शाहरुख को
स्पीडी ट्रायल करा उसे यथाशीघ्र फांसी की सजा दी जाए.
इसे भी पढ़ें : अंकिता">https://lagatar.in/ankita-murder-case-governor-took-cognizance-summoned-chief-secretary-and-dgp/">अंकिता
हत्याकांड: राज्यपाल ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव और डीजीपी को किया तलब महिलाओं के लिए टॉल फ्री नम्बर होना जरूरी
संगठन की महिलाओं ने मांग की है कि महिलाओं, छात्राओं एंव युवतियों के साथ होने वाले तमाम प्रकार की हिंसा, छेड़छाड़ व अन्य घटनाओं को रोकने हेतु हर थाना क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स व टॉल फ्री नम्बर जारी किया जाए. ताकि प्रताड़ित हो रही महिलाएं सम्पर्क साध तत्काल समाधान पाये. इस दौरान महिलाओं ने यह शपथ लिया कि सभ अपने-अपने बच्चों को घर में बेहतर संस्कार दें ताकि वह किसी अन्य के साथ गलत बर्ताव व हरकत न कर सके. इसके बावजूद कोई व्यक्ति अपना आदत नहीं सुधारता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-celebration-of-99th-celebration-of-jagadguru-shankaracharya-swami-swaroopanand-saraswati-ji-maharaj/">चाईबासा
: जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज का 99 वां प्रकोष्टोत्सव मना स्पीडी ट्रायल के जरिये फांसी की सजा देने की मांग
महिलाओं ने कहा कि हम सामाजिक लोग अथवा कानून समाज में मौजूद शाहरुख जैसी वहशी दरिंदों की गलत गतिविधियों को अपनी-अपनी सक्रियता से कुछ देर तक नियंत्रित करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन ऐसे लोगों की विकृत सोच व मानसिकता को नहीं बदल सकते. गलत मानसिकता को ऐसे लोगों को स्वंय बदलना होगा. जो नहीं बदल सकते वैसे लोगों को कानून स्पीडी ट्रायल के जरिये फांसी की सजा देने का कार्य करे ताकि अन्य दरिंदों पर इसका असर हो. किरीबुरु कलस्टर महिला संगठन की बैठक में यशोदा गुप्ता, अनीता देवी, प्रतिमा सिंह, कनक मिश्रा, रेश्मा कुमारी, रीना दास समेत दर्जनों महिलायें मौजूद थी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment