: सिंहभूम के जंगलों में रह रहे आदिवासियों पर हो रही हिंसा को रोका जाए : महासभा
नया शिवलिंग बनारस से मंगाया गया है
[caption id="attachment_548653" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> श्रीश्री बाबा लोकेश्वरनाथ मंदिर.[/caption] 8 फरवरी को सभी भक्तगण अपने-अपने घरों से अरवा चावल और फल लेकर सुबह मंदिर पहुंचे. भक्तों द्वारा लाये गये चावल, फल आदि का विधिवत पूजा-अर्चना कर इनसे भगवान भोले शंकर की अन्नाधिवास और फलाधिवास किया जा रहा है. मंदिर का नया शिवलिंग बनारस से मंगाया गया है. इस दौरान मुख्य महाप्रबंधक एसएस साह, महाप्रबंधक डीबी जैकर, सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार, सहायक महाप्रबंधक, प्रबंधक राम बाबू डोराडला, वरिष्ठ प्रबंधक रमेश सिन्हा, सहायक प्रबंधक अजय शंकर मिश्रा, सनत कुमार सेठी, बदन गिरी, अरविन्द चौहान, छोटू सिंह, विनय सिंह, दिलीप झा, अनिल पांडेय, सूरज सिंह, जगमोहन समद, वीरेन्द्र मिश्रा, सुरेश पात्रो, पी के पंडा, संतोष प्रसाद, शंभू राय, जलेश्वर गिरी, के के सिन्हा, धीरेन्द्र सिंह, सत्यम सिंह, सुबोध मिश्रा, शिव शंकर प्रसाद, संजीव सिंह, राजकुमार गुप्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-violence-against-tribals-living-in-singhbhum-forests-should-stopped-mahasabha/">चाईबासा
: सिंहभूम के जंगलों में रह रहे आदिवासियों पर हो रही हिंसा को रोका जाए : महासभा [wpse_comments_template]

Leave a Comment