Search

किरीबुरू : अंकुआ कांड को लेकर 24 जुलाई को मनोहरपुर बंद करने का ऐलान

Kiriburu (Shailesh Singh) : मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत तिरला गांव की युवती की अंकुआ में हुई हत्या मामले को लेकर अब कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे है. सोमवार को मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग, मनोहरपुर बाजार आदि बंद करने का आह्वान किया जा रहा है. बंदी का कारण मनोहरपुर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर एक निर्दोष युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही जा रही है. ऐसा गंभीर आरोप मृतका के परिवार व गांव के कुछ लोगों द्वारा लगाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-sawan-fair-of-marwari-mahila-samiti-from-july-25/">चाईबासा

: मारवाड़ी महिला समिति का सावन मेला 25 जुलाई से

दोनों प्रत्यक्षदर्शी को पुलिस ने घटना का गवाह बनाया 

पुलिस व सारंडा के ग्रामीणों के निरंतर व कडे़ प्रयासों की वजह से घटना के तीन दिन के अंदर मुख्य आरोपी रमाय बोदरा को राउरकेला से गिरफ्तार किया गया. रमाय बोदरा के पास से मृतका का छीना गया मोबाईल भी बरामद किया गया. इन सबसे महत्वपूर्ण प्रमाण यह है कि मृतका की हत्या करते देखने वाले दो प्रत्यक्षदर्शी, जिसने घटना के समय मृतका को बचाने और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की दोनों ने गिरफ्तार आरोपी रमाय की पहचान पुलिस के सामने की. दोनों ने बताया की रमाय हीं हत्यारा है. दोनों को पुलिस घटना का गवाह बनाया है. हत्या से पूर्व एक सीसीटीवी फूटेज में मृतका के सड़क से गुजरने के कुछ देर बाद साइकिल से पीछे-पीछे जाते रमाय को देखा गया. इतने प्रमाणों, प्रत्यक्षदर्शियों, आरोपी के पास से मृतका का मोबाईल बरामद होने के बाद भी रमाय जैसे अपराधी को निर्दोष बताकर किसी अन्य को मुख्य आरोपी बनाने की राजनीति, यह कैसी राजनीति हमारे समाज में चल रही है. इसे भी पढ़ें :जेल">https://lagatar.in/jamshedpur-mother-reached-jail-after-daughters-death-road-jammed-for-action/">जेल

में बंद कुख्यात अपराधी और उनसे मुलाकात करने वालों पर रांची पुलिस की पैनी नजर
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp