Search

किरीबुरु : सविता मेमोरियल स्कूल में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित

Kiriburu : किरीबुरु की चर्चित खिलाड़ी सह सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय सविता मुखर्जी के नाम से संचालित सविता मेमोरियल स्कूल का वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता 16 अप्रैल को पूजा पंडाल में आयोजित हुई . प्रतियोगिता में बच्चों के बीच बैग रेस, मैथ रेस, सर्ट रेस, फ्रौग रेस, चौकलेट रेस, 25 मीटर दौड़, बैलून फोड़ आदि खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. [caption id="attachment_290902" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/khel-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> प्रतियोगिता में शामिल बच्चे व उपस्थित महिलाएं[/caption] इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-mla-held-a-meeting-regarding-the-successful-organization-of-the-health-fair/">चाकुलिया

: स्वास्थ्य मेला के सफल आयोजन को लेकर विधायक ने की बैठक

विभिन्न खेलों में प्रथम पुरस्कार दिया गया

प्रतियोगिता में शैलेश सात्विक, उदय शंकर, अमन बिरुवा, समीर मुंडा, अमर्या, मार्या, प्रणित दुबे, राजनंदनी पोलाई, आयत हसन, हर्षिता महन्ता को विभिन्न खेलों में प्रथम पुरस्कार दिया गया. इस दौरान अभिभावकों के लिये म्यूजिकल कार्ड जिसमें लक्ष्मी जेराई, रीना देवी, सुमन तिरिया तथा हौट टी रेस में राम दास, शन्नी, विशु मुंडा विजेता रहे. मौके पर प्राधानाचार्य  आलोक मुखर्जी, नरेन्द्र सिंह, सुजाता पटनायक, पौली पांडेय, निहारिका सिंह, संजय दास, टी के मिश्रा, सुरभी दास, अन्नु शर्मा, देवाश्री मुखर्जी आदि उपस्थित थे. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/04/khelkud-300x135.jpeg"

alt="" width="300" height="135" /> [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp