Search

किरीबुरू : आरबीसी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों की मदद के लिए लोगों से की गई अपील

Kiriburu (Shailesh Singh) : गैर सरकारी संगठन एस्पायर ने किरीबुरु के सारंडा सुवन छात्रावास में संचालित आवासीय सेतु पाठ्यक्रम (आरबीसी) स्कूल में पढ़ने वाले 50 गरीब बच्चों को जरूरी समान उपलब्ध कराने के लिए लोगों से मदद की अपील की गई. यह अपील स्कूल के शिक्षक फ्रांसीस लोम्गा ने किया है. पत्र में कहा गया है कि आरबीसी में सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों व शहरी क्षेत्र के लगभग 9 पंचायतों के 50 अत्यन्त गरीब व ड्रॉप आउट बच्चे यहां रहकर एस्पायर के माध्यम से निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-120th-birth-anniversary-of-jaipal-singh-munda-celebrated-at-karandih-adivasi-bhawan/">जमशेदपुर

: करनडीह आदिवासी भवन में मनायी गई जयपाल सिंह मुंडा की 120 वीं जयंती

सुवन छात्रावास में 24 गरीब बच्चों को दी जा रही है शिक्षा

[caption id="attachment_516477" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/rcb-shiksha-2.jpg"

alt="" width="600" height="304" /> सारंडा सुवन छात्रावास की तस्वीर[/caption] आरबीसी केन्द्र में 9 से 14 उम्र वर्ग के बच्चों को गुणवता पूर्ण शिक्षा, भोजन, रहने की मुफ्त सुविधा एस्पायर व सेल प्रबंधन के सहयोग से मिल रहा है. लेकिन यहां पढ़ने वाले बच्चे इतने गरीब हैं कि उनके पास जरूरत अनुसार गर्म व अन्य कपड़े, जूता, चप्पल नहीं है. ऐसी स्थिति में सक्षम लोग अपने घरों के पुराने व अनुपयोगी सामान को इन बच्चों को दे सकते है. फ्रांसीस लोम्गा ने बताया कि आरबीसी केन्द्र में दो बड़ा हॉल है. बच्चों की संख्या 50 से बढ़ाकर 60 करने की है. इसके अलावे आरबीसी के बगल स्थित सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित सारंडा सुवन छात्रावास में लगभग 24 गरीब बच्चों को अलग से सेल प्रबंधन बेहतर आवासीय शिक्षा सुविधा प्रदान कर रही है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-station-road-and-footpath-shops-will-be-organized-cctv-cameras-will-be-fixed/">आदित्यपुर

: थाना रोड व फुटपाथी दुकान होंगे व्यवस्थित, सीसीटीवी कैमरे होंगे दुरुस्त
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp