किरीबुरु: दुकानदानों और ग्राहकों से सिंगल यूज प्लास्टिक व कैरी बैग का बहिष्कार करने की अपील

Kiriburu : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने मेघाहातुबुरु टाउनशिप एवं आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिया है. इस दिशा में मेघाहातुबुरु प्रबंधन के प्रबंधक (कार्मिक) बी राजूवेलन द्वारा रविवार को शहर के सभी दुकानदारों, खुदरा व थोक विक्रेता, फेरी लगाने वालों तथा आम नागरिकों से अपील किया गया है कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक, कैरी बैग का बहिष्कार करें. कोई भी सामान दुकान से लेते समय कपड़े का थैला का उपयोग करें. आम जनता भी जब घर से कोई समान लेने दुकान जाये तब अपने साथ कपड़ों का थैला साथ लेकर जाये. प्रबंधन के इस अभियान को अति आवश्यक समझ सभी दुकानदार व नागरिक इस कार्य में सहयोग करें ताकि शहर एंव आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के साथ-साथ प्रदूषित होने से बचाया जा सके. उल्लेखनीय है कि सेल प्रबंधन द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान हेतु प्रतिदिन डोर-टू-डोर घरों तथा आसपास पडे़ कचड़ा अर्थात गार्वेज उठाने से लेकर समय-समय पर साफ-सफाई का अभियान चलाया जाता है. इसके बावजूद लोग शहर में विभिन्न क्षेत्रों में प्लास्टिक, कचड़ा आदि फेंक कर गंदगी फैलाने का कार्य कर रहे हैं. प्रबंधन ने डस्टबिन में ही कचड़ा डालने की अपील की है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment