Search

किरीबुरू : 36 वें राष्ट्रीय खेल के लिए तीरंदाजों की चयन प्रक्रिया 18 से 22 अगस्त तक, एकलव्य आर्चरी मैदान में लगेगा शिविर

Kiriburu (Shailesh Singh) : 36 वें राष्ट्रीय खेल 2022 के लिये झारखण्ड आर्चरी टीम का चयन ट्रायल शिविर का आयोजन सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी मैदान में आयोजित किया जायेगा. यह चयन ट्रायल शिविर आगामी 18 से 22 अगस्त तक किरीबुरु में आयोजित होगा. इस चयन शिविर को लेकर झारखण्ड आर्चरी एसोसिएशन की सचिव पूर्णिमा महतो ने पत्र जारी किया है. इसकी जानकारी एकलव्य आर्चरी अकादमी के कोच सह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजेन्द्र गुईया ने लगातार न्यूज को दी है. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-kisan-goshthi-organized-in-landupada-discussion-on-dealing-with-drought-situation/">बंदगांव

: लाण्डुपदा में किसान गोष्ठी का आयोजन, सुखाड़ की स्थिति से निपटने पर हुई चर्चा
[caption id="attachment_380758" align="aligncenter" width="556"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/kiriburu-archery-750x375.jpeg"

alt="" width="556" height="278" /> आर्चरी एसोसिएशन द्वारा चयन ट्रायल शिविर मामले में जारी पत्र[/caption]

खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी सेल प्रबंधन

राजेन्द्र गुईया ने बताया कि झारखण्ड आर्चरी एसोसिएशन 36वें राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के आर्चरी खेल हेतु चयन ट्रायल शिविर सेल की किरीबुरु प्रबंधन द्वारा संचालित एकलव्य आर्चरी अकादमी मैदान किरिबुरु में 18 से 22 अगस्त तक आयोजित करने जा रही है. इस चयन ट्रायल शिविर में झारखण्ड की महिला व पुरुष वर्ग की इंडियन एंव रिकर्व राउंड के दर्जनों राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के तिरंदाज भाग लेंगे. शिविर में बेहतर करने वाले खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता हेतु चयन किया जायेगा. सभी खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि को प्रातः 9 बजे तक मैदान में उपस्थित रहने को कहा गया है. बाहर से आने वाले तमाम खिलाड़ियों के रहने, खाने समेत तमाम सुविधाएं सेल प्रबंधन उपलब्ध करायेगी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-michael-john-auditorium-resonated-with-kishore-kumars-songs/">जमशेदपुर

: किशोर कुमार की गीतों से गूंजा माइकल जॉन ऑडिटोरियम

दिग्गज तीरंदाजों का लगेगा जमावड़ा

राजेन्द्र गुईया ने बताया की इस चयन ट्रायल शिविर में भारत के ओलम्पियन दीपिका कुमारी, जयंत तालुकदार, मंगल सिंह चाम्पिया, कोमोलिका बारी, अंकिता भगत जैसी बडे़ अंतरराष्ट्रीय स्तर के तिरंदाज भाग लेंगे. इस चयन ट्रायल शिविर के आयोजन से एकलव्य आर्चरी अकादमी के युवा तिरंदाजों को भी इन बडे़ खिलाड़ियों की खेल प्रतिभा को देख तथा उनके साथ रहकर बहुत कुछ तकनीक को सिखने का मौका मिलेगा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp