Search

किरीबुरु : आदिवासी एसोशिएशन के कलाकारों को मिला दूसरा स्थान

Kiriburu (Chaibasa): महाराष्ट्र के पुणे में राष्टीय स्तर के छह दिवसीय "भारत उत्सव" 2024 में आदिवासी एसोसिएशन कला केंद्र नोवामुंडी के कलाकारों ने आदिवासी पारम्परिक समूह नृत्य पेश कर अपनी संस्कृति का जादू से दर्शकों व निर्णायक मंडली को मंत्रमुग्ध कर दिया. झारखंड के नन्हें कलाकारों ने जब हो समूह नृत्य अपनी परम्परागत वेशभूषा में प्रस्तुत किया तब अंतरराष्ट्रीय नृत्य परिषद पेरिस के जजों की टीम ने खूब थालियां बजायीं और आखिल लोक कला सांस्कृतिक संस्थान पुणे तथा प्रतियोगिता कला केंद्र अन्नाभऊ पदमाबटी, पुणे (महाराष्ट्र) की जज मंडली द्वारा थाईलैंड के लिये चयन किया गया. प्रशिक्षक बापी कुमार के निर्देशन में कोल्हान के सुमित लागुरी, राईमुनी बारजो, तानिशा हेंब्रम, पल्लवी कुम्भकार, गुरूचरण सिरका, आरती ताँती, चंद्रिका प्रधान, रचना पुरती और सुप्रिया सीट ने राष्टीय स्तर पर मनोरम समूह नृत्य पेश किया. आदिवासी एशोसिएशन के अध्यक्ष घनश्याम हेंब्रम, सलिल बिरूवा, मानकी सुरेंद्र चातोम्बा आदि ने कला केंद्र के कलाकारों की सफलता पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी हैं और नोवामुंडी में आदिवासी एशोसिएशन की ओर से कलाकारों का काफी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp