Search

किरीबुरू : उप्रावि सुरगुईयों के सहायक अध्यापक को हटाया गया

Kiriburu (Shailesh Singh) : उप्रावि सुरगुईयों के सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) संदीप सोय के द्वारा विद्यालय का संचालन ठीक ढंग से नहीं करने व नशापान करने से ग्रामवासियों में रोष है. इससे शैक्षणिक महौल खराब हो रहा ता. ग्रामीणों के लिखित आवेदन सह शिकायत पर विचार करने के बाद प्राथमिक विद्यालय टिमरा के सहायक शिक्षक हरिहर महतो को तीन माह के लिए उक्त विद्यालय में प्रतिनियोजित किया गया है. महतो को निर्देश दिया गया है कि पत्र प्राप्ति के साथ अपने प्रतिनियोजित विद्यालय उप्रावि सुरगुईयां में योगदान करना सुनिश्चित करे. फलस्वरूप अधोहस्ताक्षारी को सूचित करेंगे. वेतन का भुगतान प्रतिनियोजित विद्यालय के उपस्थिति के आधर पर मूल विद्यालय से देय होगा. उक्त आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-प्रखंड संसाधन केन्द्र, समन्वयक मनोहरपुर द्वारा जारी किया गया है. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-terror-of-mad-dogs-in-the-city-dozens-of-people-became-victims/">मनोहरपुर

: शहर में पागल कुत्तों का आतंक, दर्जनों लोग हुए शिकार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp