Ghatshila : चाकुलिया नगर पंचायत के काकड़ीशोल गांव में काकड़ीशोल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सोमवार को एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच जनता एकादश चाकुलिया और चिराग एकादश राखामाइंस के बीच खेला गया. चाकुलिया जनता एकादश की टीम ने फाइनल में चिराग एकादश को हराकर खिताब जीत लिया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक समीर महंती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बैटिंग कर किया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fir-named-on-16-for-obstructing-government-work-in-bagbera/">जमशेदपुर
: बागबेड़ा में सरकारी कार्य में बाधा डालने में 16 पर नामजद प्राथमिकी पुरस्कार वितरण समारोह में विधायक समीर महंती ने विजेता टीम जनता एकादश को 8000 रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता चिराग एकादश राखामाइन्स को 5000 रुपए व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर मिथुन कर, मंटू सिंह, गौतम कुमार, आकाश दास, मनीष कुमार, सोनू नमाता, सौरभ कुमार, कमेटी के रोहित महतो, सुनील कुमार बेरा, सुनील महतो, शंकर मुर्मू, सुनील बारिक, गोबिंदो बेरा, गणेश बेरा, सोनू बेरा, हिमांशु महतो, पल्लव महतो, बापी बेरा, बिश्वनाथ कर्मकार, राजेश सरदार उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
चाकुलिया : क्रिकेट फाइनल में जनता एकादश की टीम बनी विजेता, 8000 रुपए व ट्रॉफी मिला इनाम

Leave a Comment