Search

किरीबुरू : करमपदा में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने की जागरुकता बैठक

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरिबुरू कलस्टर अन्तर्गत सारंडा के सुदूरवर्ती करमपदा गांव में 19 अगस्त को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से एक जागरुकता बैठक रखी गई. बैठक की अध्यक्षता मुंडा राजेश ने की. इसमें उक्त संस्थान के निदेशक परमेश्वर पूर्ति बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये. उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि क्षेत्र के पुरुष व महिलाएं मोबाइल रिपेयरिंग, मशरूम, फास्ट फूड, सिलाई, पार्लर समेत और भी 15 तरह की ट्रेनिंग लेकर स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. [caption id="attachment_393828" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/swarojgar-1.jpg"

alt="" width="600" height="353" /> कार्यक्रम में शामिल अधिकारी व मुंडा.[/caption] इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-meteorological-departments-estimate-the-weather-will-remain-same-till-sunday-morning/">जमशेदपुर

: मौसम विभाग का अनुमान, रविवार सुबह तक ऐसा ही रहेगा मौसम

संस्थान मुफ्त में देगी प्रशिक्षण 

उन्होंने कहा कि उनका संस्थान उक्त चीजों का प्रशिक्षण मुफ्त में दिलाने को तैयार है. इस प्रशिक्षण के बाद लोग कारोबार से जुड़ आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं. इस कार्यक्रम में भनगांव के मुंडा मंगरा, करमपदा के वार्ड सदस्य सुशील चेरवा, करमपदा के डीलर देवधारी कुमार, संस्था से शांति ओझा, द्रौपदी सामड, रेश्मा कुमारी, कनक मिश्रा, अनीता कुमारी पान, रेखा देवी के अलावे करमपदा, नोवागांव, भनगांव के ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़े : धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-9-lakh-73-thousand-blown-away-by-hacking-mobile-of-bccl-worker/">धनबाद:

बीसीसीएल कर्मी का मोबाइल हैक कर उड़ा लिये 9 लाख 73 हज़ार
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp